ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों और तमाम ओषधियां पौधों को बचाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु प्रसाद सेमवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इन जड़ी बूटियों को बचाने का आग्रह किया है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है... आपके सफल नेतृत्व में भारत की गरिमा ,राष्ट्र का सम्मान देश की जनता का आत्मविश्वास प्रगति के शिखर पर है।
मान्यवर जी मैं ग्राम भिगुन विकास खंड भिलंगना जनपद टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड का मूल निवासी हूं और 1988 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्कालीन प्रान्त कार्यवाह और उत्तरांचल उत्थान परिषद के संस्थापक मान्यवर डॉ नित्यानंद जी के आशीर्वाद से उत्तरांचल उत्थान परिषद में प्रकल्प प्रमुख के रूप में कार्यकर्ता हूं आपके द्वारा ग्रामीण विकास , विकसित भारत तथा स्वावलंबी नौजवानो के लिए कौशल विकास योजना , हुनर योजना, मिलेट मिशन योजना तथा जड़ी बूटी कृषिकरण , आदि अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है इसी क्रम में मेरे सामाजिक जीवन के अनुभव में पाया गया है उत्तराखंड को जड़ी बूटियों के लिए बहुत ही उपयुक्त क्षेत्र समझा गया है यहां बहुतायत औषधीय पादप हमारी कृषि उत्पाद क्षेत्रों में उत्पन्न हो जाती है जिसे जानकारी के अभाव में मातृशक्ति खरपतवार समझकर हजारों कुंतल औषधीय पादप जला /सडा गला कर खत्म कर देते हैं जैसे दारु हल्दी ,वनहल्दी ,ब्राह्मी ,मंडूकपर्णि , जंगली आंवला , भूमि आंवला , वच, बिच्छू घास ,वनस्पा कंटकारी , पाषाण भेद मेदा महामेदा,नकछिकनी तिमूर (तेजबल)शालममिश्री आदि अनेकों जीवन रक्षक औषधीय पादपों का यदि ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित मातृशक्तियों नौजवानो को बैज्ञानिक पद्धति से संरक्षण , संवर्धन और आदर्श विदोहन का प्रशिक्षण व्यवस्था के साथ साथ घाटी परक जिस क्षेत्र में जो औषधीय पादप उत्पन्न होती है उन्हीं स्थानों में औषधि निर्माण इकाइयों की स्थापना सुनिश्चित की जाय इसके फलस्वरूप लुप्तप्राय प्रजातियों के कृषिकरण हेतु स्थानीय किसानों में जनजागृति के साथ आर्थिक स्वावलंबन होने से पलायन होने पर कुछ रोक लग सकती है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि इन सुझावों में विचार विर्मश विद्वत जनों से करवाने की कृपा करें।
बिष्णु प्रसाद सेमवाल भृगु, अध्यक्ष ग्रामोदय सहकारी समिति लि भिगुन टिहरी गढ़वाल
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...