Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पर्वतीय लोक विकास समिति का विस्तार सूर्य प्रकाश सेमवाल बने अध्यक्ष, दिवान सिंह महासचिव।

13-05-2024 10:19 PM

नई दिल्ली

 देश भर में पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के 2005 में भारतीय हिमालयी राज्यों और गांवों के लोगों के कल्याण के लिए पर्वतीय लोकविकास समिति की स्थापना की गई थी। इसके संस्थापक अध्यक्ष दिल्ली के प्रसिद्ध शिक्षा अधिकारी राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त विष्णु लाल टम्टा रहे हैं, जबकि संस्थापक महासचिव सूर्य प्रकाश सेमवाल रहे हैं।

तीन कार्यकाल तक विष्णु लाल टम्टा अध्यक्ष रहे वहीं तीनों कार्यकाल तक सूर्य प्रकाश संस्थापक महासचिव जिम्मेदारी निभाई , जबकि अगले दो का कार्यकाल तक रमेश कुमार मुमुक्षु को अध्यक्ष बनाया गया । जनवरी 2022 में पुनः पर्वतीय लोक विकास समिति का विस्तार किया गया जिसमें प्रसिद्ध उद्योगपति वीरेंद्र दत्त सेमवाल को अध्यक्ष बनाया गया वहीं चेयरमैन आचार्य नलिन भट्ट, डॉ.सुषमा चौधरी और विनोद नौटियाल रहे है आदि लोगों ने अन्य पदों की जिम्मेदारी निभाई। 

वहीं सोमवार 13 मई 2024 को पर्वतीय लोक विकास समिति द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सूर्य प्रकाश सेमवाल को अध्यक्ष बनाया गया जबकि दिवान सिंह रावत को महासचिव और राजेश्वरी प्रसाद पैन्यूली को चैयरमेन बनाया गया। वहीं पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट, पद्मश्री श्याम सिंह शशि, पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, पद्मश्री जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण व वीरेन्द्र दत्त सेमवाल को समिति का संरक्षक बनाया गया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो सुषमा चौधरी, उपाध्यक्ष शशि मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष महावीर नैनवाल, संगठन सचिव विपिन थपलियाल, सांस्कृतिक सचिव वीर सिंह राणा, संयोजक रमेश कुमार मुमुक्षु, सचिव वीरेन्द्र प्रसाद पैन्यूली, कार्यकारिणी सदस्य बिजेंदर रावत दगड़िया, डॉक्टर ग्रीन अवस्थी, चिदानंद देव, अमन बर्तवाल, डॉ जगदीश शर्मा, भगत सिंह राणा, ज्योति प्रसाद नौटियाल, भीम सिंह गुसाई, आलोचन पुरोहित, राजीव कुमार भारती, खाचू ताशी आदि लोगों को नई कार्यकारिणी में शामिल किया गया। 


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...