Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

आजादी की अमृत महोत्सव 2021 जिला युवा कल्याण विभाग टिहरी द्वारा मैराथन दोड़ का आयोजन

01-06-2022 03:26 AM

टिहरी: 

    आजादी की अमृत महोत्सव 2021 जिला युवा कल्याण विभाग टिहरी द्वारा मैराथन दोड़ का आयोजन भिलंगना विकास खंड के रा0 इ0 का अखोड़ी से पाख बैण्ड तक जिसमें 74 बालक और 30 बालिकाओं ने बड़े जोश से साथ प्रतिभाग किया जिसमें भिलंगना विकासखण्ड के अलावा अन्य विकासखण्ड के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया । जिसका शुभारंभ माननीय प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घणाता व कनिष्ठ उप प्रमुख श्री चन्द्रमोहन नौटियाल जी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े जोश के साथ प्रतिभाग किया । जिसमें बालक वर्ग में प्रथम पांच स्थान पर रहै । प्रथम स्थान पर रोविन नेगी पुत्र श्री सोहन सिंह नेगी ग्राम सिलोस, द्वितीय स्थान पर धीरज सजवाण पुत्र श्री महिपाल सिंह सजवाण ग्राम लासी विकासखण्ड प्रतापनगर। तीसरे स्थान पर सूर्यापाल पुत्र श्री दलेव सिंह ग्राम जाख नैलचामी । चोथे स्थान पर विदित शाह पुत्र श्री शूरवीर शाह ग्राम बजियाल गांव । पांचवें स्थान पर अमित सिंह पुत्र श्री यशवंत सिंह ग्राम भेटी । बालिका वर्ग में प्रथम पांच स्थान पर रहै । प्रथम स्थान पर रवीना कठैत पुत्री श्री पंचम सिंह कठैत ग्राम अखोड़ी ।दुसरे स्थान पर निर्मला पुत्री श्री राजेन्द्र सिंह चौरा, तिसरे स्थान पर सपना पुत्री श्री सुरेन्द्र चमोली ग्राम करखेड़ी । चौथे स्थान पर सोनम पुत्री श्री दिवान सिंह ग्राम भौड़गांव । पांचवां स्थान पार्वती पुत्री श्री नागेन्द्र सिंह ग्राम ढुंग धार गांव । इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हरिश बडोनी जी द्वारा किया गया । व साथ ही बाहर से आये सभी प्रतिभागियों को भोजन की व्यवस्था डा0 अंकित भट्ट जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर मौजूद जिला युवा कल्याण अधिकारी रीना जूयाल प्रशिक्षक जयवीर रौथाण, पी आर डी जवान चिरजीव लाल, ग्राम प्रधान बजियाल गांव श्रीमती दर्शनी देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ढुंग गौतम नेगी । व्यापार मंडल अध्यक्ष गोदाधार कुलदीप चौधरी, कर्ण सिंह घणाता , सरोप मेहरा , दिनेश नेगी , प्रमोद गोदियाल , जितेन्द्र राणा , विक्रम घणाता , व समस्त स्टाफ रा0 इ0 का अखोड़ी मौजूद रहै ।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...