ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


नई दिल्ली, ब्यूरो:
वर्ष 2016 से भारत वर्ष में अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा देश के तमाम हिस्सों में अनेक प्रकार के समाज सुधारक और जन हित कार्य किये जा रहे हैं।रविवार 13 मार्च को अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर 6 और मधु विहार दिल्ली केसलम एरिया में महिलाओं और बच्चों को कपड़े, खिलोने और किताबें वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लाभार्थी मौजूद रहे । कपड़े खिलोने और किताबें श्रीमती निर्मला द्वारा अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन को दिए गए।
आपको बता दें श्रीमती निर्मला पेशे से एक अध्यापिका है जो द्वारका में रहती हैं और श्रीमती निर्मला इस से पूर्व भी समाज सेवा में तत्पर रहती है। समय समय पर गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाती रहती है। वहीं अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा इससे पूर्व से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में लाइवलीहुड पर कार्य कर रही है जबकि अल्मोड़ा में प्लांटेशन का कार्य चल रहा है। आज द्वारका स्थित सेक्टर 6 में अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन के अध्यक्ष हरीश बोरा, कोषाध्यक्ष आनंद मनराल और संस्था के अन्य लोग मौजूद रहे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...