ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





ऋषिकेश:-
रिपोर्ट: नवीन नेगी - ऋषिकेश ग्राम सभा श्यामपुर के नम्बरदार फार्म में स्थित दुर्गामाता मन्दिर प्रांगण में दुर्गा कीर्तन मण्डली के आवाह्न पर लोक कल्याण के लिए आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा के पंचम दिवस मां सुरकंडा डोली दरबार का आगमन पर पड़ाव में श्रद्धालुओं का जनजैसाब उमड़ पड़ा। राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य वैष्णवाचार्य पण्डित शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा मां परमा भगवती का स्थान शुद्ध वातावरण में होना चाहिए, पंचामित्र से मां भगवती का स्नान करना चाहिए जिससे मां परमा भगवती पवित्र हो। भाव का विषय है आपने भाव से पूजन, समर्पण नहीं किया आपका सारा काम व्यर्थ चला जाएगा। उन्होंने कथा में कुंती से करण की कैसे उत्पत्ति हुई व्याख्या विस्तार पूर्वक श्रद्धालुओं को श्रवण कराया।
श्रीमद् देवी भागवत में प्रसिद्ध सुरकंडा डोली का आगमन पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सुरकंडा डोली नित्य पर देवता के पाशव भी अवतरित हुए पूरी पंडाल में भक्तिमय माहौल बना रहा। मां की डोली का भक्तों ने माता को चुनरी, माला भेंट इत्यादि चढ़ाई माता ने भी भक्तों को अपना असीम आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सुरकडां डोली परम पूज्य अजय बिजलवाण,डोल उपासक सचिन डबराल, दीपक पुंडीर, आचार्य सौरभ सेमवाल,आचार्य अमित कोठारी,महेश पन्त, विनोद जुगलान पण्डित रविन्द्र भट्ट,पंडित नंद किशोर भट्ट,कृष्ण कान्त भट्ट,वीर सिंह,पूर्णा नन्द, विक्रांत कण्डवाल,प्रकाशी देवी,सुधा देवी,कौशल्या क्षेत्री,शकुंतला देवी,ऊषा देवी देवी,लक्ष्मी कुकरेती,शोभा भट्ट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...