ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीजनपद से बेहद दुःखद समाचार सामने आया है। बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव रविवार को जोशियाड़ा बैराज से बरामद हुआ। उनकी अचानक और रहस्यमयी मौत से पूरे जिले ...




देहरादून
बेरोजगार संघ और 21 सितम्बर को यूके ट्रिपल एससी का पेपर देने वाले तमाम अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमें सीबीआई जांच से कोई दिक्कत नहीं है। छात्रों के हित में जो भी होगा वो हम करेंगे। सीएम ने कहा कि अगर छात्र सीबीआई जांच चाहते हैं तो हम सीबीआई जांच भी करेंगे लेकिन पहले एसआईटी जांच कर ले।
सीएम धामी का भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती घोटालों के खिलाफ अपनी सरकार की बुलंद आवाज को गूंजते हुए बड़ा ऐलान किया। देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया किया कि पटवारी भर्ती घोटाले सहित अन्य अनियमितताओं के 100 से अधिक नकल माफियाओं को उनकी सरकार ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का एकमात्र मिशन है—युवाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से रोजगार के अवसर देना। मुख्यमंत्री ने बताया कि 4 जुलाई 2021 को मुख्य सेवक के रूप में दायित्व संभालने के बाद उनका पहला संकल्प था कि राज्य के सभी रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्ति दी जाए। बीते चार वर्षों में उनकी सरकार ने पिछले 20 वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक भर्तियां की हैं। भर्ती प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने के लिए परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि उनकी सरकार ने 1100-1200 लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र वितरित करने जैसे ऐतिहासिक आयोजन किए, जो पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनता के सामने हुए। इन प्रयासों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री धामी ने वादा किया कि भविष्य में भी भर्ती प्रक्रिया को निरंतर, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीजनपद से बेहद दुःखद समाचार सामने आया है। बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव रविवार को जोशियाड़ा बैराज से बरामद हुआ। उनकी अचानक और रहस्यमयी मौत से पूरे जिले ...