Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: भिलंगना ब्लॉक में शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आगाज़

28-09-2025 05:33 AM

घनसाली 

विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत राइका घुमेटीधार में शनिवार को शीतकालीन/शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से हुई, जिसमें विद्यालयों के बच्चों ने गढ़वाली और कुमाऊनी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख कृष्णा गैरोला, जिला पंचायत सदस्य धनपाल बिष्ट, दिनेश भजनियाल, उपखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कार्की, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल, गोविंद बडोनी, राजेन्द्र परमार, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अतिथियों ने बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित होती है। उन्होंने आशा जताई कि प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे।

 इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तरीय चयन के बाद होनहार खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में 13 साल बाद एनएसयूआई का कब्ज़ा, अध्यक्ष व महासचिव पद पर दर्ज की जीत
Tehri: बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में 13 साल बाद एनएसयूआई का कब्ज़ा, अध्यक्ष व महासचिव पद पर दर्ज की जीत 27-09-2025 04:58 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में हुए छात्रसंघ चुनावों में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला। करीब 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एनएसयूआई ने छात्र राजनीति में दमदार व...