ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत राइका घुमेटीधार में शनिवार को शीतकालीन/शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात...




संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
जनपद से बेहद दुःखद समाचार सामने आया है। बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव रविवार को जोशियाड़ा बैराज से बरामद हुआ। उनकी अचानक और रहस्यमयी मौत से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
राजीव प्रताप लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए थे और अपनी निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए विशेष पहचान रखते थे। उन्होंने हमेशा समाज के ज्वलंत मुद्दों को बेखौफ तरीके से सामने रखा और जनपद में पत्रकारिता को नई दिशा देने का काम किया। उनकी लेखनी और कार्यशैली आम जनता की आवाज़ को सरकार और प्रशासन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम थी।
स्थानीय लोगों और पत्रकार साथियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पत्रकारों का कहना है कि राजीव प्रताप जी का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस घटना की गहन व निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
जनपद भर में इस दुखद घटना के बाद मातमी सन्नाटा है और लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
घनसाली विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत राइका घुमेटीधार में शनिवार को शीतकालीन/शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात...