ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

देहरादून: देश भर में आगामी १९ अप्रैल से शुरू होने जा रहे आम चुनाव के प्रचार प्रसार ने काफी रफ्तार पकड़ ली है। वहीं लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व में बीजेपी के प्रचार में लोक गायक विजय पंत ने गढ़वाली में एक गीत मोदी राज निकाला है। जिसके बोल हैं यख भी देखा भाजपा तख भी देखा भाजपा, जख भी देखा भाजपा जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कि यहां भी देखो भाजपा वहां भी देखो भाजपा हर जगह भाजपा ही नजर आ रही है। वहीं उन्होंने अपने गीत के माध्यम से दावा किया है कि इस बार बीजेपी 400 पार सीटें लेकर आ रही है। जबकि गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को गीत के माध्यम से दमदार और खास नेता बताते हुए कहा कि भाजपा फिर आ रही है।
वहीं आपको बताते चलें विजय पंत इससे पहले भी कई सुपर हिट गीत निकाला चुके हैं और राजनीति पर भी कई बार उनके गीतों का असर देखने को मिलता है।
वहीं लोक गायक विजय पंत ने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के साथ प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि संगीत के माध्यम से मुझे जो दिखा भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो भी कार्य हुआ है जैसे धारा 370 राम मंदिर या केदार धाम का पुनर्निर्माण किया है। जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि युवा पीढ़ी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि देश का नेतृत्व सशक्त और मजबूत हो पाए और फिर से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन पाए क्योंकि मोदी जी के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य ऐसे हुए हैं जो अन्य किसी का कार्यकाल में नहीं हो सकते थे और अन्य किसी के कार्यकाल में उन पर केवल हमें गुमराह किया गया और केवल उसको लंबा खींचा गया आज नहीं कल होगा होगा फिर होगा लेकिन वह हुआ नहीं धारा 370 को लेकर लोग डरते थे राम मंदिर को लेकर लोग कहते थे कि राम मंदिर नहीं बनेगा केदार नाथ में जब आपदा आई वहां के स्थानीय लोगों को भी डर था कि कब केदारपुरी का पुनर्निर्माण होगा लेकिन मोदी जी के सशक्त नेतृत्व ने सब करके दिखाया है और विकास की गंगा बहाई है।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बर्थवाल सहित गीत संगीत जगत से तमाम लोग मौजूद रहे।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...