ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...
देहरादून
रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुरिल्ला संगठन के क्षेत्र प्रभारी अनिल भट्ट ने बताया है कि चुनाव आचार संहिता के चलते गुरिल्ला संगठन की 18मार्च को श्रीनगर तथा 19मार्च को कोटद्वार में होने वाली बैठकें स्थगित कर दी गयी है, चुनाव आयोग की गाईड लाईन और अनुमति के आधार पर बैठकें संभव हुई तो बैठक शीघ्र फिर आहुत की जायेगी इस बीच संगठन के पदाधिकारियों ने देहरादून सचिवालय तथा मुख्यमंत्री से जो मुलाकातैं की उसके संबंध में गुरिल्लों को अलग से जानकारी दी जायेगी उत्तराखंड में मतदान समाप्त होते ही संगठन की गतिविधियां पुनः शुरू कर दी जायेंगी संभव हुआ तो इस बीच वर्चुअल बैठक आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही सभी गुरिल्लों से यह भी अनुरोध किया गया कि संगठन के नाम से या फिर कोर्ट के नाम से कोई पैसा मांगे तो किसी को न दैं यदि कहीं कोई ऐसी बात किसी के संज्ञान में आती है तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें।
घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...