Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun घनसाली विधानसभा के डेढ़ सौ से अधिक दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, सूर्य प्रकाश, यशवंत, प्रशांत और धनपाल ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ।

28-01-2024 09:09 PM

घनसाली-

केंद्र में पिछले 10 सालों से बीजेपी सत्ता में बैठी है वहीं प्रदेश में भी सात सालों से बीजेपी  सरकार बिराजमान है, जहां देश भर से लाखों विपक्षी नेताओं का दामन थाम लिया है वहीं उत्तराखंड में भी पिछले कई वर्षों से कांग्रेस और अन्य दल के लोग लगातार बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं। 

वहीं देहरादून स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली विधानसभा से लगातार तीसरी बार बीजेपी के विधायक कुर्सी पर काबिज हैं जबकि शक्ति लाल शाह लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड मतो से जीत कर आये है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घनसाली में भाजपा पहले ही काफी मजबूत है जबकि विधायक शक्ति लाल शाह के नेतृत्व में आज रविवार को घनसाली क्षेत्र के डेढ़ सौ से अधिक दिग्गजों ने बीजेपी का दामन थामा है। जिसमें सूर्य प्रकाश रतूड़ी, प्रशांत जोशी, राजीव कंडारी, जसवंत गुसाईं, उत्तम चंद, जसवीर भंडारी आदि सैकड़ों दिग्गज हैं जो क्षेत्र की राजनीति में काफी महत्व रखते हैं। 

आपको बताते चलें कि शामिल होने वालों में सूर्य प्रकाश रतूड़ी सबसे दिग्गज कांग्रेसी नेता हैं जो लगातार कई वर्षों तक विधानसभा से लेकर प्रदेश तक की राजनीति में कांग्रेस पार्टी के बड़े पदों पर काबिज रहे वहीं राजीव कंडारी पूर्व कैबिनेट मंत्री मतावर सिंह कंडारी के बेटे हैं जबकि प्रशांत जोशी आर्यन छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद युवा कांग्रेस को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवा रहे हैं जबकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक प्रशांत जोशी अपनी काफी पहचान बना चुके हैं जिस कारण कांग्रेस पार्टी में प्रशांत ने अपना कद काफी मजबूत कर दिया था वहीं वर्तमान में बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में प्रबंधक का दायित्व भी निभा रहे हैं, वहीं प्रधान संगठन में महासचिव की भुमिका निभा रहे यशवंत गुसाईं भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है, पूरे ब्लॉक में सबसे तेज तर्रार प्रधान में शुमार जसवंत गुसाईं अपनी अलग पहचान रखते हैं और विकास के प्रति जागरूकता और आम लोगों की मदद के लिए भी हर वक्त तत्पर रहते हैं, वहीं बासर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है जबकि उत्तम चंद, गिरीश रतूड़ी और जसवीर भंडारी आदि सैकड़ों लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 

आज बीजेपी में शामिल हुए तमाम लोगों ने कहा कि हम केंद्र और प्रदेश सरकार के तमाम जनहित कार्यों से खुश होकर शामिल हुए हैं, वहीं प्रशांत जोशी,  यसवंत गुसाईं और सूर्य प्रकाश रतूड़ी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश बीजेपी सरकार देश हित और जन हित में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हो या धारा 370 हो बीजेपी ने हर वो कार्य कर दिया है जिसके लिए हर आम इंसान आजादी से लेकर अब तक इंतजार कर रहा था जिस कारण आज प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक शक्ति लाल व पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दिनेश गुसाईं, तेजाराम सेमवाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं, 

इस मौके पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि ये हमारी सरकार की कुशल कार्य नीति और सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास का ही परिणाम है कि आज विपक्ष के पास कुछ भी नहीं बचा है, ये सभी लोग बीजेपी की विकास नीती से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं जो स्वागत योग्य फैसला है‌।

वहीं घनसाली से सेकंडों लोगों द्वारा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने बताया कि आज घनसाली  विधानसभा के कुछ लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. जबकि  99 % वे लोग आज भा ज पा में शामिल हुये हैं जिन्होनें घनसाली विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और चोरी छिपे बी जे पी का प्रचार किया है .इसलिए  कांग्रेस पार्टी पर इसका कोई असर नहीं, वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर इसका कोई असर नहीं पडे़गा, दूब की जड़ कभी सूख नहीं सकती। 


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...