Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा।

14-06-2022 12:56 AM


टिहरी

मंत्री कोयला, खनन एवं संसदीय मामले, भारत सरकार प्रहलाद जोशी द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन कोटी कॉलोनी में 

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित फिट ऑफ इंडिया के तहत साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली (8 किलोमीटर) कोटी कॉलोनी-बीपुराम-थाना चौकी होते हुए वापस कोटी कॉलोनी पहुंची। साइकिल रैली में आईटीबीपी से मोहम्मद हसन, सोनदेव राणा, निरंजन सिंह, कमलेश कारजी, वीरेंद्र यादव, भोंसले आदिनाथ आदि शामिल थे।केंद्रीय मंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वृहद सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही इको वुडन हट कोटि कॉलोनी में केंद्र वित्त पोषित योजनाओं के तहत स्वदेश दर्शन का भ्रमण, टिहरी झील में बोटिंग कर डोबरा चांठी पुल का भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, स्वरोजगार को बढ़ावा देकर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। कहा कि पर्यटन टूरिस्ट को बढ़ावा देने, बेहतर सुविधाओं तथा अन्य गतिविधियां संचालित करने हेतु राज्य सरकार एवं उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। बोट प्रतिनिधियों द्वारा बोटिंग स्थल पर टूरिस्ट के बैठने हेतु टीन शेड, पानी, शौचालय की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।

तत्पचात मा. केंद्रीय मंत्री जी द्वारा श्री रवि शंकर(एससी परिवार) प्रदेश मंत्री/प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा के निवास स्थान बीपुरम टिहरी में ब्रेकफास्ट किया गया। 

तत्पश्चात नगर पालिका हॉल बौराड़ी में दीप प्रज्जवलित कर केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु पूरे देश मंे केन्द्रीय मंत्रियांे द्वारा भ्रमण कर जानकारी हांसिल कर आने वाली समस्याओं को दूर किया जायेगा। कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जाना है। कहा कि मा. प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर के न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 12 हजार करोड़ की धनराशि हर वर्ष किसानों के खातों में सीधा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि जन औषधि केन्द्र में नियमित बीमारियों के इलाज हेतु सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है और जन औषधि केेन्द्र में बिजनेस भी शुरू करने के लिए धनराशि भी मिलती है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल हर नल में जल उपलब्ध होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश का नागरिक कहीं भी राशन प्राप्त कर सकता है। जन धन योजना के तहत लगभग 02 लाख 25 हजार करोड़, जो बिचौलिया खा जाते थे, वह बन्द हो गया है। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सभी को लाभान्वित किया जाये। स्वतंत्र भारत में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर घर को पानी देने हेतु लगभग 03 लाख 60 हजार करोड़ खर्च किये जा रहा है। हर घर को पानी देने का काम राज्य सरकार का होता है, लेकिन मा. प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र में बैठकर हर घर को पानी देने काम आने हाथों में लिया है।

इससे पूर्व मा. केन्द्रीय मंत्री द्वारा केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कर उनके द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत तहत लिये गये लाभ एवं समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभान्वित लाभार्थी ललिता लाल, रेशमा बेगम, कृषि सम्मान निधि में विजय जड़धारी, राष्ट्रीय बाल पोषण में पुनम डोभाल, मातृ वन्दना योजना में ममता, स्वच्छ भारत मिशन में यशपाल, उज्जवला योजना में दीप्ति शर्मा, पीएम गरीब कल्याण योजना में राधिका देवी, आयुष्मान भारत योजना में आशीष द्वारा मा. केन्द्रीय मंत्री के साथ सीधा संवाद कर योजना का लाभ लिये जाने हेतु मा. प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।

इससे पूर्व मा. सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मा. केन्द्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेवृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छौर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मा. केन्द्रीय मंत्री का अभिनन्दन करते हुए कहा कि टिहरी के लोगों ने टिहरी बांध के लिए बहुत संघर्ष किया है तथा टिहरी डैम में पूरा सहयोग किया है। कहा कि राज्य सरकार हर घर जल जीवन मिशन के तहत एक रूपये में कनेक्शन दे रही है। मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय योजनाओं को संचालित करने में राज्य सरकार पूरी टीम भावना के साथ कार्य रही है। कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है, जनप्रतिनिधि इन योजनाओं का लाभा जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करें, तभी देश मजबूत होगा।

वहीं संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं मा. मंत्री कोयला, खान एवं संसदीय मामले भारत सरकार प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी, समेकित बाल विकास योजना आदि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। मा. केन्द्रीय मंत्री ने पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभान्वित लाभार्थियों जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने हेतु वृहत स्तर पर शिविरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालयों हेतु सरकारी भूमि चिन्ह्ति कर शौचालय बनाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी योजनाओं की प्रगति विवरण लेकर विधायकों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 764 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा नगरपालिका परिषद टिहरी को 0.228 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित हो चुकी है। आवास निर्माण कार्य हेतु डीपीआर के संबंध में निदेशालय एवं आवास विकास विभाग द्वारा कार्यवाही गतिमान है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में 01 लाख 22 हजार 123 किसान पोर्टल पर पंजीकृत है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 03 हजार 464 लाभार्थियों को तथा वर्ष 2022-23 में 687 लाभार्थियों को गेस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017 से मार्च 2022 तक 3683 फार्म तथा अपै्रल 2022 से जून, 2022 तक 227 फार्म भरे गये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 01 लाख 33 हजार 630 हाउस होल्ड में से मार्च 2022 तक 88 हजार 336 घरों को जल कनैक्शन दिये गये। वर्ष 2022-23 हेतु 36 हजार 897 का लक्ष्य है, जिसमें 2403 जल कनेक्शन दिये गये हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 309 वेंडर पोर्टल मंे पंजीकृत हैं। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत कुल 02 लाख 98 हजार 586 गोल्डन कार्ड बनाये गये।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, घनसाली वासुमति घणाता, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।




ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...