ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवाण चूलागढ़ सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुँचीं। उन्होंने मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर मां राजर...




घनसाली:-
भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में स्वास्थ्य एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्याम विजय ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया।
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि यह शिविर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से हुआ था और गांधी जयंती तक जारी रहा। उन्होंने कहा कि आज शिविर में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, वह सेवा पखवाड़ा की सफलता को दर्शाता है। विधायक ने इस सफल आयोजन के लिए सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार भी व्यक्त किया।
सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि शिविर का आयोजन “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” की थीम पर किया गया है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया। जिसमे कुल 558 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र व उपकरणो का वितरण किये गए हैं।
उन्होंने कहा लोग बड़ी संख्या में पहुंचे है जिनको स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है। शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग जनों की विशेष रूप से जांच कर उपकरण व प्रमाण पत्र जारी किए गए ।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। लाभार्थियों का कहना है कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
टिहरी गढ़वाल:- शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवाण चूलागढ़ सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुँचीं। उन्होंने मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर मां राजर...