ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून बेरोजगार संघ और 21 सितम्बर को यूके ट्रिपल एससी का पेपर देने वाले तमाम अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्र...




देहरादून:-
अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया की ओर से जारी विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में एनएचबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के भौतिक विज्ञान प्राध्यापक व वैज्ञानिक प्रो. आरसी रमोला का नाम इस बार भी शामिल किया गया है। रमोला को बेहतर शोध कार्य व गुणवत्ता के आधार सूची में जगह मिली हैं। इसके अलावा हिमालयन विवि देहरादून में कार्यरत टिहरी के डॉ. मुकेश बिजल्वाण को भी इस सूची में स्थान मिला है।
बता दें कि अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया हर साल दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों के डेटा का विश्लेषण कर रिसर्च फील्ड के अनुसार वैश्विक रैंकिंग की सूची जारी करता है। एसआरटी कैंप बादशाहीथौल के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. रमोला ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के सर्वे के बाद यह सूची जारी की जाती है। सर्वे में यह देखा जाता है कि किस विवि के वैज्ञानिक का शोध सबसे ज्यादा बेहतर है। शोध पत्रों को आधार मानकर कितने शोध कार्य पेटेंट किए गए हैं। साथ ही कितने शोध पत्र वैज्ञानिक के प्रकाशित हुए हैं। जिसके बाद शीर्ष वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित सूची जारी की जाती है।
न्यूक्लियर फिजिक्स वैज्ञानिक प्रो. रमोला को चौथी बार विश्व के दो फीसदी वैज्ञानिकों में नाम शामिल हुआ है। वह बीते तीन दशकों से शिक्षा व शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकिरण संरक्षण एवं भूकंप पूर्वानुमान के क्षेत्र में शोध कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय हो कि प्रो. रमोला को अब तक भारत गौरव रत्न, डॉ. एके गांगुली नेशनल, बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड सहित कई ख्याति प्राप्त सम्मान मिल चुके हैं। उनके निर्देशन में कई छात्र-छात्राएं शोध कार्य कर रहे हैं। वह बादशाहीथौल परिसर के निदेशक भी रह चुके हैं। मूलतः वे प्रतापनगर ब्लॉक की रौणद रमोली पट्टी के रावतगांव के निवासी हैं। वहीं इस प्रतिष्ठित सूची में चंबा ब्लॉक के बागी बमुंड निवासी डा. मुकेश बिजल्वाण को भी जगह मिली है। दोनों वैज्ञानिकों को जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।
देहरादून बेरोजगार संघ और 21 सितम्बर को यूके ट्रिपल एससी का पेपर देने वाले तमाम अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्र...