ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया की ओर से जारी विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में एनएचबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के भौतिक विज्ञान प्राध्...



देहरादून:-
पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के बीच आंदोलन के आठवें दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद धरना स्थल पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि "इस तपती गर्मी में नौजवान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हैं, और मैंने उनकी पीड़ा को महसूस किया है। इसी कारण मैं खुद उनके बीच आया हूं।"
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान पेपर लीक प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति कर दी। साथ ही, धरना शुरू होने के बाद से छात्रों पर दर्ज हुए सभी मुकदमे वापस लेने पर भी सहमति जताई।
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में SIT की जांच भी समानांतर रूप से जारी रहेगी।
धरना स्थल पर ही मुख्यमंत्री ने CBI जांच की सिफारिश से जुड़ा पत्र हस्ताक्षर कर आंदोलनरत युवाओं को सौंपा।
वहीं दूसरी ओर, बेरोजगार संगठन ने अभी धरना खत्म करने पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। संगठन के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि "सरकार ने CBI जांच की हमारी मांग मान ली है, लेकिन परीक्षा रद्द करने को लेकर अभी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। जब तक इस पर बातचीत नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।"
देहरादून:- अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया की ओर से जारी विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में एनएचबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के भौतिक विज्ञान प्राध्...