Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

देहरादून- खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने सस्ते गल्ले दुकानदारों की व्यावहारिक कठिनाइयों एवं शिकायतों के तत्काल समाधान हेतु सचिव खाद्य को लिखा पत्र।

27-05-2022 05:16 PM

देहरादून:- उत्तराखंड में सस्ते गल्ले दुकानदारों को आए दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते सस्ता गल्ला दुकानदारों ने अपनी समस्याएं खाद्य मंत्री रेखा आर्य को अवगत कराया। जिसके चलते खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सचिव खाद्य को पत्र लिखकर समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं को तत्काल हल करने के निर्देश दिए।

रेखा आर्या ने पत्र में लिखा है कि राज्य के समस्त विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के खाद्य विभाग से संचालित सस्ते गल्ले/राशन दुकानदारों सस्ता राशन गल्ले को दूरभाष के जरिये अवगत कराया गया है की उनकी निम्नलिखित व्यावहारिक कठिनाइयों एवं शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

1: जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 5 माह का राशन एक साथ उठाए जाने को कहा जा रहा है । दुकानदारों के पास भंडारण की क्षमता ना होने के कारण राशन खराब होने की आशंका है, इस पर तत्काल रोक लगा दी जाए तथा पूर्व प्रचलित व्यवस्था को कायम रखा जाए।

2: जिन राशन विक्रेताओं की बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन हो चुकी है तथा जहां पर सुचारू व्यवस्था बनी हुई है उसे यथावत चलने दिया जाए, किंतु जहां पर विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या, शैडो एरिया होने, अंगूठे के निशान ना होने की व्यवहारिक कठिनाइयों से बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न हो रही है , वहां पर उनका समाधान होने तक यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से रोक दिया जाए।

3: अधिकांश क्षेत्रों में नेटवर्क ना होने के कारण बिना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जनता को राशन से वंचित होना पड़ रहा है जबकि बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किए जाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की चेतावनी दी जा रही है। समाधान होने तक बायोमेट्रिक पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी जाए।

4: राशन डीलरों को दिए गए सरकारी लैपटॉपों की खराब वह घटिया किस्म के होने की शिकायतों की जांच करके इनके स्थान पर अच्छी कंपनी के लैपटॉप दिए जाएं।

5: समस्त खाद्यान्न भंडारों में दुकानदारों को बिना तोले राशन लेने को बाध्य किया जाता है। दुकानदारों को खाद्यान्न भंडारों में धर्मकांटा खाद्यान्न धर्मकांटा लगा कर राशन तोलकर वितरित किया जाए।

6: सोमेश्वर खाद्यान्न भंडार की भंडारण क्षमता जनहित के दृष्टिगत विस्तारित किए जाने की मांग के दृष्टिगत जनहित में तुरंत अपेक्षित कार्रवाई की जाए।

उक्त बिंदुओं पर चंपावत विधानसभा उप चुनाव संपन्न होने के उपरांत इस संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा तत्काल समीक्षा बैठक की जाएगी और उस बैठक में इस व्यवस्था को आगे जारी रखने के संबंध में समाधान किया जाएगा।

अतः राज्य के समस्त सस्ते गल्ले/राशन दुकानदारों को आ रही उक्त व्यवहारिक कठिनाइयों के दृष्टिगत मैं चाहूंगी कि जनहित में तत्सम्बन्धी आदेश/ निर्देश संबंधितों को अभिलंब जारी कर आदेश की प्रति अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...