Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंतरराष्ट्रीय मिलेट्रस महोत्सव में देवेंद्र जोशी ने बताए मंड़वा ( कोदा) के फायदे, सीएम धामी ने किया सम्मानित।

03-01-2022 08:50 PM

देहरादून:

    अंतरराष्ट्रीय मिलेट्रस महोत्सव फार्म टू फोर्क सिस्टर्स ऑफ इंडिया, कृषि विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हयात ग्रुप में शेफ रहे रोड साइड विस्त्रो के मालिक देवेंद्र जोशी ने मंडवा के तरह तरह के पकवान बनाकर एक मिशाल पेश की और लोगों को मंड़वा (कोदा) के कई फायदे बताए और मंड़वा के तरह तरह के पकवान बनाकर लुप्त होते मंड़वा को बड़े मंच पर पेश किया। वहीं इस मौके पर घनसाली मूल के देवेंद्र जोशी ने आम जनता और होटल व्यवसायियों को से अनुरोध किया कि मंड़वा सभी गुणों में सम्पन्न है, अगर जरूरत है तो सिर्फ हमारी सरकार को और स्थानीय व्यवसायियों को इसे बड़े स्तर पर प्रस्तुत करने की। 

वहीं इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं कृषि विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 



ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला।
Ghansali: हिंदाव में दो माह बाद फिर गुलदार ने बनाया दूसरा निवाला। 29-09-2024 08:03 PM

घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने ...