ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...


देहरादून:
अंतरराष्ट्रीय मिलेट्रस महोत्सव फार्म टू फोर्क सिस्टर्स ऑफ इंडिया, कृषि विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हयात ग्रुप में शेफ रहे रोड साइड विस्त्रो के मालिक देवेंद्र जोशी ने मंडवा के तरह तरह के पकवान बनाकर एक मिशाल पेश की और लोगों को मंड़वा (कोदा) के कई फायदे बताए और मंड़वा के तरह तरह के पकवान बनाकर लुप्त होते मंड़वा को बड़े मंच पर पेश किया। वहीं इस मौके पर घनसाली मूल के देवेंद्र जोशी ने आम जनता और होटल व्यवसायियों को से अनुरोध किया कि मंड़वा सभी गुणों में सम्पन्न है, अगर जरूरत है तो सिर्फ हमारी सरकार को और स्थानीय व्यवसायियों को इसे बड़े स्तर पर प्रस्तुत करने की।
वहीं इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं कृषि विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...