ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





घनसाली:
राज्य बने भले ही 21 वर्ष हो गए हैं लेकिन जिन लोगों की छातियों पर ये पृथक राज्य बना वो आज भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। जिन लोगों ने राज्य बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जगह जगह पर आंदोलन किए पुलिस लाठियां खाई व आज खुद को आंदोलनकारी साबित करने के लिए एक और अंदोलन करने को मजबूर हैं ।
मामला टिहरी जनपद के भिलंगना विकास खंड का है जहां से उत्तराखंड आंदोलन के नायक रहे स्व0 इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने स्व0 इंद्रमणि बडोनी के प्रदेश के तमाम हिस्सों में आंदोलन किया लेकिन उत्तराखंड सरकार आज 21 वर्ष बाद आंदोलनकारियों से चिन्हित करण के लिए सबूत मांगा रही है। चमियाला बेलेश्वर में हुई बैठक की अध्यक्षता में आंदोलनकारी एडवोकेट लोकेंद्र जोशी, डॉ नरेन्द्र डंगवाल का कहना है कि सरकार ने कुछ दिन पूर्व हमें भिलंगना से चिन्हित आंदोलनकारियों की सूची बनाने के लिए सदस्य नामित किया था लेकिन हमने जिन लोगों के नाम जिला अधिकारी के समुख रखे उन में से किसी का भी चयन नहीं हुआ। टिहरी जनपद से लगभग 145 लोग ऐसे हैं जो स्व0 इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में प्रदेश के तमाम हिस्सों में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे लेकिन सरकार के दस्तावेजों, एल आई यू रिपोर्ट या किसी थाने में तथा समाचार पत्रों में इन लोगों के नाम दर्ज नहीं हो पाए । जिस कारण सरकार ने इन सबको चिन्हित करण के लिए फिलहाल विचारणीय रखा दिया है। वहीं इस मौके पर आंदोलनकारी लोकेंद्र जोशी ने कहा कि अगर सरकार ने अपने हिसाब से ही आंदोलन कारियों का चयन करना था तो हमें चयन समिति का सदस्य बनने का क्या औचित्य था। लोकेंद्र जोशी ने कहा कि मेरे साथ ही भिलंगना विकास खंड के कई लोगो स्व0 इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय रहे जिसमें आंनद व्यास, सूर्य प्रकाश रतूड़ी, मोहन लाल भट्ट, विक्रम सिंह बिष्ट, धनपाल बिष्ट, तेजराम सेमवाल, देवेंद्र दत्त जोशी, हिरा लाल सेमवाल आदि लोग सक्रिय भूमिका में रहे जबकि 145 अन्य लोग आंदोलन में शामिल थे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...