Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भगवान भरोसे नौनिहाल, 84 स्टूडेंट पर एक शिक्षक, कैसे पढ़ेगा देश ? कैसी शिक्षा नीति ?

16-12-2023 09:27 PM

उत्तरकाशी:- 

    रिपोर्ट: सुभाष रावत - शिक्षा हर भारतीय हर नौनिहाल का नैतिक अधिकार है। आरटीआई योजना के तहत सरकार कार्य भी कर रही है आरटीआई योजना जिसके तहत हर नौनिहाल यानी कि हर बालक बालिकाओं को शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए जनपद स्तर पर माडल स्कूल भी खोले गये है और रिजल्ट सरकारी आंकड़ों मे सही भी आ रहे है, पर दूरस्थ क्षेत्रों मे आरटीआई कैसे आंकड़े दे रही है कभी सोचा है हमने कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है हमारे नौनिहालों के भविष्य से देखिये ये रिपोर्ट।

    जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र गाजणा पट्टी का प्राथमिक विद्यालय भडकोट जो सडक से महज 10 मीटर की दूरी पर है यहां हर आने-जाने वाले की नजर पडती है यहां पढ़ते है भडकोट सटियालीधार, कफ्लव्यूणी गांव के भविष्य।

    जो छात्र आप टेवल पर देख रहे है इनके पिता इनके उज्जवल भविष्य के लिए दूर देशों मे होटलों मे नौकरी कर इनके भविष्य के लिए पैसे भेज रहे है पर हकीकत क्या है वो नही समझ रहे है जरा देखिए।

    जनपद उत्तरकाशी का प्राथमिक विद्यालय भडकोट कहने को तो यहां हर सुविधाएं है सरकार द्वारा मिड-डे-मील भी मिल रहा है। सारी सरकारी योजनाओं को लेकर अभिभावक सरकार का गुणगान भी कर रहे है पर जब अपने नौनिहालों के बस्ते देखते है तो पलायन की सोच उनके समाने आ जाती है वो कैसे हम आपको दिखाएंगे।

    उत्तरकाशी जनपद का गाजणा क्षेत्र जहां अधिकांश लोग होटल व्यवसाय से जुड़कर विदेशों मे नौकरी कर गांव मे अपने नौनिहालों को पढ़ाकर बडे सपने देख रहे है पर सरकार की योजनाएं उनके सपनों को कैसे तोड रही है जरा देखिए।

    उत्तरकाशी जनपद का सुदूर वर्ती क्षेत्र गाजणा जोकि विकास खण्ड डुण्डा के अन्तर्गत पडता है वहा के गांव भडकोट के प्राथमिक विद्यालय जहां वर्तमान मे 81 छात्र छात्राएं अध्यनरत है। कहने को तो सरकार ने इस विद्यालय को हर सुविधाएं दी है पर शिक्षक के नाम पर एक शिक्षक इन नौनिहालों का भविष्य वैतरणी पार लगा रहा है आप सोच सकते है कि प्राइवेट स्कूलों मे हर शिक्षार्थी पर स्टाफ मोजूद रहता है। पर यहां कैसे एक शिक्षक इतने शिक्षार्थियों को पढाता होगा शिक्षक ने परेशान होकर अपने खर्चे पर यहां वैकल्पिक शिक्षिका की तैनाती भी कर दी है पर हासिल पाई जीरो।

   फिलहाल यहां के लोगों ने यहां से अपने बच्चों को इस स्कूल से बच्चों को हटाने का काम सुरु कर दिया है ओर आने वाले समय मे यह स्कूल छात्र विहिन हो सकता है 

    आपको बता दें कि दूरस्थ इस क्षेत्र मे अधिकांश लोग होटल व्यवसाय से जुडे है ओर  दूर प्रदेश मे नौकरी करते है पर आजतक इन्होंने पलायन नही किया है पर स्कूलों मे शिक्षक न होने के कारण यह लोग पलायन को मजबूर हो सकते है, उत्तरकाशी से सुभाष रावत की स्पेशल रिपोर्ट।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण।
Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण। 21-05-2025 09:53 AM

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...