Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh: खदरी के मयंक गिरी को शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ने किया सम्मानित।

22-03-2024 09:14 PM

ऋषिकेश:- 

    नवीन नेगी - श्यामपुर शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मयंक गिरी को योगा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।मयंक गिरी ग्रामीण क्षेत्र खदरी भागीरथी पुरम के निवासी हैं उन्होंने विगत माह पहले देश के लिए गोल्ड मेडल जीते हैं।शुक्रवार को विघालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,सम्मान समारोह में शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान द्वारा मयंक गिरी को 21,000 रुपए प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अक्षत चौहान द्वारा उनको अंग वस्त्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन खदरी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ०ताजबर सिंह पडियार द्वारा किया गया। विघालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान ने कहा मयंक ने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर बड़े मुक़ाब हासिल करें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित किया है, मयंक  पैरालाइज बीमारी को हराकर बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। मयंक गिरी श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशियाई गेम्स में योग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।वर्तमान में मयंक गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से बीएससी में अध्ययनत है उन्होंने कहा वह एडवांस योगासन के साथ आर्टिस्ट और रिद्धिमा योगा करते है,उन्होंने राज्य स्तर पर भी अपना परचम लहराया है, मयंक जयपुर, राजस्थान, उड़ीसा भुवनेश्वर रुड़की व अनेक देशों में योगा में प्रतिभा कर चुके हैं।

    कार्यक्रम में शिवालिक भागीरथी स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज,नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय, रा०इ०का खदरी के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह कंडारी, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, अमित गोस्वामी शिशुपाल,सामाजिक कार्यकर्ता मानवेंद्र कंडारी, सत्यकाम पोखरियाल, संदीप अंकित मिश्रा व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: विश्व प्रसिद्ध नंदा राजजात 2026 लोक उत्सव के रूप में आयोजित होगी- सीएम धामी
Dehradun: विश्व प्रसिद्ध नंदा राजजात 2026 लोक उत्सव के रूप में आयोजित होगी- सीएम धामी 11-04-2025 09:03 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी देहरादून- विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी प्रस्तावित 2026 यात्रा को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...