Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: भिलंगना में भव्य रुप से मनाया गया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह।

23-01-2024 09:42 PM

 घनसाली:- 

     जहां एक ओर सोमवार को पूरा देश राममय था अयोध्या में देश के  प्रधानमंत्री  द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई वही भिलंगना घाटी के घुत्तू में भगवान रघुनाथ रामलीला कमेटी द्वारा नव निर्मित राम मंच एवं हनुमान मंदिर में भी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया।

    सोमवार को समस्त भिलंगना घाटी जय राम जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो रही थी युवा बाईकों पर राम ध्वज लगातार रेलियां निकाल रहे थे तो गृहणियां घरों को सजाने एवं विभिन्न पकवान बना रही थी।

    इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्या सीता रावत ने सपरिवार रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम मंच मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सपरिवार पूजा अर्चना की ओर सभी से प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की अपील की। ज्येष्ठ प्रमुख राजेन्द्र गुंसाई ने इस अवसर पर सभी को बधाइयां दी एवं क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

    सामाजिक कार्यकर्ता भजन रावत  ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मै अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं की रामलीला कमेटी द्वारा जिला पंचायत सदस्य  सीता रावत  के साथ यज्ञ में  सपरिवार शामिल होकर भगवान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में की पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस भव्य आयोजन हेतु समस्त क्षेत्रवासियों एवं श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी का , व्यापार मंडल घुत्तू का धन्यवाद ज्ञापित किया इस  अवसर पर रामलीला कमेटी कै अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह राणा, सचिव शिव सिंह रोथाण, नरेश तिवारी, चंद्र कण्डारी, राजेन्द्र चौहान, जयदेव पैन्यूली आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण।
Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण। 21-05-2025 09:53 AM

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...