ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
देहरादून:-
उत्तराखंड के गढ़वाल औरट कुमाऊं में गायकी के क्षेत्र में वैसे तो कई नामी सितारे हैं लेकिन कुछ लोक गायकों को अपनी अलग पहचान है इन्हीं सब में एक नाम है मंगलेश डंगवाल जो विगत कई वर्षों से गढ़वाल इंडस्ट्री से गायब हो रखे थे । मंगलेश डंगवाल को वैदिक जागर सम्राट के नाम से भी जाना जाता है और सबसे तेज गाने का रिकार्ड भी उन्ही के नाम है, मंगलेश डंगवाल का स्पीक स्केल अक्सर हाई रहता है जो अपने आप में एक अनोखा गायन है।
आपको बताते चलें मंगलेश डंगवाल पिछले कई वर्षों से गीत संगीत से एक दम दूर थे लेकिन अचानक वापसी करने और वो भी वैदिक जागरों के साथ पूरी गढ़वाल इंडस्ट्री में खलबली मची है, आपको बता दें सबसे ज्यादा स्टेज प्रोग्राम भी मंगलेश डंगवाल के ही होते थे वहीं उन्हें वापसी किए एक महीने का भी समय नहीं हुआ है और लगभग एक दर्जन से अधिक स्टेज प्रोग्राम को कर चुके हैं। वहीं हाल ही में बसंत पंचमी मेले में नागेश्वर सौड़ पहुंचे मंगलेश डंगवाल ने मेले में पुरानी यादें तरो ताजा कर दी जबकि धीरे धीरे फीका पड़ रहा पंचमी मेले को मंगलेश के आने से नई जान मिली है और मेले में मंगलेश डंगवाल के गीतों को सुनने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ जुटी।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...