ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


चमियाला, घनसाली
हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है दिन भर आज भी वाहनों के पहिए जाम रहे जिससे तमाम सावरिया भटकती नजर आई हड़ताल की वजह से आईएसबीटी से लेकर देहरादून के कई जगह पर लोग वाहनों की इंतजार में खड़े दिखे, कई जगह तो वाहन न मिलने की वजह से लोग पैदल ही आवागमन करने लगे, कुछ वाहन चालकों ने वाहन चलाने की कोशिश की तो उन्हें यूनियन द्वारा रोक दिया गया। वही माल वाहक वाहन भी सड़कों के किनारे लंबी कतारों में दिखे,ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के बैनर तले ट्रक चालक हड़ताल पर डटे हुए हैं उनका साफ कहना है कि सरकार कानून के तहत 10 साल की सजा और ₹5 लाख जुर्माने के प्रावधान को वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन करेंगे जिससे उत्तराखंड में तकरीबन 5 हजार से ज्यादा वाहनों के पहिए जाम होंगे।
वहीं मंगलवार को बालगंगा टैक्सी यूनियन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें हिट एंड रन कानून के खिलाफ बुधवार को तमाम प्रकार के सभी वाहनों के पहिए जाम करने का ऐलान किया गया है, वहीं यूनियन के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि गरीब वाहन चालकों के खिलाफ केंद्र सरकार की ये सबसे कठोर कानून लाने की नीती उचित नहीं है, पांच से दस हजार की नोकरी करने वाले वाहन चालकों पर लाखों की जुर्माना उचित नहीं है। जिस कारण बुधवार को बालगंगा टैक्सी यूनियन द्वारा कानून का विरोध करते हुए तमाम कॉमर्शियल वाहनों को पहिए जाम करने का फैसला लिया गया है।
वहीं बाल गंगा टैक्सी यूनियन चमियाला के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने सभी चालक व मोटर मालिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि 3/1/2024 को संपूर्ण टैक्सी मैक्सी गाड़ियां एवं ट्रक बस एवं जितने भी कमर्शियल गाड़ियां है बुधवार को बंद रहेगी, यदि कोई व्यक्ति अगर रोड पर चलता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध जो भी कार्रवाई होगी पब्लिक द्वारा उस व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेवारी होगी किसी भी संस्था की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...