Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: पार्वतीय लोकविकास समिति और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति द्वारा बाल प्रतिभा एवं शिक्षाविद् सम्मान समारोह का आयोजन।

09-05-2024 07:26 AM

घनसाली 

पंकज भट्ट - पर्वतीय लोकविकास समिति और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति द्वारा टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना स्थित भिलंग पट्टी के कई सारे विद्यालयों के उन विद्यार्थियों को बाल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ शिक्षकों को उत्तराखंड गौरव शिक्षाविद सम्मान से सम्मानितकिया गया। यह समारोह श्री नवजीवन आश्रम जनता इंटर कॉलेज घुत्तू में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक घुत्तू शाखा के प्रबंधक श्री अभय कुमार दत्ता थे और समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार में मीडिया सलाहकार और पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने की। समिति के स्थानीय अध्यक्ष बद्री सिंह रौथान ने 

बताया कि पार्वतीय लोकविकास समिति और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति कई वर्षों से क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रोत्साहन और सुयोग्य शिक्षकों के अभिनंदन के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित करती हैं। समिति के चेयरमैन शिव सिंह रौथान ने कहा कि समिति पूर्व सैनिकों का सम्मान,मातृशक्ति का सम्मान,विद्वत सम्मान और ग्राम सम्मेलन में विशेष कृषकों और पशुधन के संवर्धक महानुभावों तक को सम्मानित कर समाज के प्रत्येक वर्ग से कनेक्ट होने का प्रयत्न करती है।

समारोह के संचालक और पर्वतीय लोकविकास समिति के प्रांतीय सचिव राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आज के कार्यक्रम में श्री नवजीवन आश्रम इंटर कॉलेज घुत्तू भिलंग, राजकीय इंटर कालेज 

कुमशिला, राइका धोपड़धार और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुगीलाधार के दोनों कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले छात्र -छात्राओं को नकद पुरस्कार के साथ विशिष्ट प्रतिभा प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। नवजीवन आश्रम जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नारायण लाल शाह, विक्रम चौहान, राजकीय इंटर कॉलेज कुमशिला के प्रधानाचार्य  बीएल वर्मा , राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़गार के प्रधानाचार्य  पीएस राणा और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुगीलाधार के प्रधानाचार्य के.एन.सेमल्टी का विशेष अभिनंदन किया गया, उन्हें सम्मानस्वरूप शॉल,प्रतीक चिन्ह और बेज देकर अलंकृत किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...