Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: रा इ का नौल बासर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ विदाई समारोह का आयोजन।

23-02-2024 07:36 PM

पंकज भट्ट, घनसाली:- 

    भिलंगना ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज नौल बासर में वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य जय प्रकाश शर्मा (बसलियाल ) ने कहा इस विद्यालय से 12वीं पास करने वाले तमाम छात्र छात्राएं आज अपने उच्च मुकाम पर खड़े है सरकारी क्षेत्रों के साथ साथ प्राइवेट क्षेत्र में में अच्छी मुकाम पर खड़े है। वरिष्ठ शिक्षक सोडियाल ने कहा कि यहा विदाई नहीं बल्कि जीवन के अगले सफर की शुरुआत का दिन है।

    वहीं विद्यालय के तमाम शिक्षकों द्वारा जीवन के उतार चढ़ाव के बारे में अवगत कराया गया और सफलता की की पूंजी के बारे में बताया गया। विदाई का समय एक भावुक करने वाला समय होता है जबकि खुशी भी होती है कि आगे आने वाले भविष्य की नई रूप रेखा तैयार हो जाती है । वहीं उन्होंने आगे होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी शुभकामनाएं दी, वहीं विद्यालय की छात्रा कुमारी साहिना को प्रदेश स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में चयन होने पर सम्मानित किया गया। 

    सबसे ज्यादा विद्यालय में उपस्थित छात्र 12वीं बी से प्रिया और 12 ए से कु0 प्रभा को सबसे ज्यादा उपस्थित पर सम्मानित किया गया। वहीं सबसे ज्यादा विद्यालय में उपस्थित छात्राओं में 12वीं बी प्रिया और 12 ए से कु0 प्रभा को सबसे ज्यादा उपस्थित पर सम्मानित किया गया।

    वहीं छात्रों हरिओम जोशी और गुरूप्र‌साद को पुरस्कृत किया गया, जबकि शिष्टाचार के तौर किशन बिष्ट को ताज पहनाकर पुरस्कृत किया जबकि छात्राओं में कु पायन को सर्वश्रेष्ठ शिष्टाचार के तौर पर सम्मानित किया गया।

मिस फेयरबेल बालिका में कु0 आंचल जबकि बालकों में ऋषभ रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य जे पी शर्मा, पी टी ए अध्यक्ष मनोज नेगी, एस एन सोडियाल, धन सिंह कंडारी, कुलभूषण नौटियाल, कु नीलम, दीपक बलूनी, संजीव अंथवाल, मयंक नाथ, पंकज थपलियाल, विपिन नैथानी, चतर सिंह, रमन रतूड़ी, मिथलेश कश्यप, सुनीता, प्रमिला, मीरा आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...