ताजा खबरें (Latest News)
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...
टिहरी गढ़वाल
पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद को स्वस्थ बनाने के प्रयासों में जुटे हैं, सीएमओ डॉ श्याम विजय ने बताया कि
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद टिहरी में एक्टिव केश ढूढना ( एसीएफ) की गतिविधि दिनांक 03 दिसम्बर 2024 से 30 दिसम्बर 2024 तक जनपद भर में संचालित की जानी है। भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2025 में टीबी मुक्त का लक्ष्य तय किया है। ACF दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों / मलिन बस्तियों में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट / लेबर ईंट भटटे / स्टोर क्रेशर खदाने / अनाथालय / बृद्ध आश्रम / नारी निकेतन / बाल संरक्षण गृह / मदरसा / नवोदय विधालय एवं कारागार क्षत्रों में सम्पादित की जानी है। समस्त ब्लॉको को 32000 घरो टारगेट दिया गया है। ए०सी०एफ० में आशाओं द्वारा घर घर जाकर आशाओं के द्वारा टीबी के मरीज खोजे जाएंगें जिस हेतु आशाओं को रू0 10/-घर के अनुसार स्कीन किए जाएंगे। आशाओं के द्वारा पॉजिटीव पाये गये मरीजों को इन्फोर्मर के रूप में रू0 500/- प्रति मरीज के अनुसार ऑनलाईन भुगतान डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में किया जाएगा। उक्त गतिविधि में ब्लॉक स्तर के चिकित्साधिकारी / एस०टी०एस०/एस०टी०एल०एस०/ टी०वी०एच०वी०/ आशा कार्यकत्री एवं जनपद स्तरीय कर्मचारी जिला क्षय रोग अधिकारी, डीपीएस के द्वारा कार्य किया जाएगा ।
जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...