Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी: राजकीय महाविद्यालय लंबगांव को राष्ट्रीय नेक प्रत्यायन परिषद (NAAC) से मिली बी श्रेणी।

08-02-2024 08:41 PM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव में आज दिनांक 7 –2 –2024 को राष्ट्रीय नेक प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन में महाविद्यालय को बी श्रेणी प्राप्त करने पर  महाविद्यालय के पुरातन छात्रों महाविद्यालय के स्टाफ एवं वर्तमान छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से इस विशेष क्षण को अनुभव करने के लिए सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवधि में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नेक नोडल डॉ सत्येन्द्र कुमार पांडे के साथ-साथ समस्त आई. क्यू .ए.सी टीम ने इस अवधि के दौरान किए गए विभिन्न अनुभवों को लेकर अपने विचार साझा किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए विशेष क्षण हैं. मैं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी वर्ग उसके साथ-साथ नेक नोडल का आभार व्यक्त करता हूं.  यह एक टीम वर्क था जो सामूहिक प्रयास से संभव हुआ.

नैक द्वारा महाविद्यालय को  बी ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय के समस्त क्षेत्र वासियों और महाविद्यालय के शिक्षक गणों में प्रसन्नता का माहौल है।

इस अवसर पर बोलते हुए नेक नोडल डॉ सत्येन्द्र कुमार पांडे ने कहा कि यह एक विशेष अवसर है, अवधि में महाविद्यालय द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कौशल विकास के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएनए लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और छात्र-छात्राओं को डी.एन.ए लेब द्वारा भविष्य में रोजगार उपलब्ध कराने निमित्त भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. इसके साथ ही महाविद्यालय पत्रिका मोनाल का इस संस्करण भी मुद्रित किया गया. महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की नेक ग्रेडिंग में इन सभी तत्वों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ डॉ  विपिन कुमार शर्मा, डॉ विजय राणा, डॉक्टर शुभम उनियाल, डॉ भरत सिंह चुफाल, सूरज रावत, अजीत राणा, डॉक्टर भरत राणा,  धनेश उनियाल, श्रीमती प्रियंका डिमरी, अनुकृति बडोला, बलवीर  चौहान,  आर. एल  शाह, इसके साथ ही  प्रदीप  रावत, लोकेंद्र पंवार , मकान लिंगवाल, सोबन सिंह राणा, मधु, मनीषा, गोवर्धन आदि उपस्थित रहे। 



ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...