ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
टिहरी
आधार कार्ड मशीन जनपद की समस्त तहसील, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, समाज कल्याण विभाग व 01-01 मशीन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाई गयी थी। इन प्रत्येक आधार कार्ड मशीन के संचालन हेतु आधार ऑपरेटर की तैनाती की जानी है।
इस आशय की जानकारी देते हर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि जनपद में ऐसे अभियार्थी जिनके द्वारा NSEIT का एग्जाम पास किया हो और जो सम्बंधित तहसील, ब्लाक या खण्ड शिक्षा अधिकरी कार्यालय के समीप निवासरत है और ग्रेजुएशन की हो इस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। नियुक्ति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। बताया कि मशीन संचालन हेतु केवल आधार पंजीकरण/संसोधन से प्राप्त धनराशि से शासन द्वारा निर्धारित शेयर का भुगतान ऑपरेटर को किया जायेगा कोई निर्धारित वेतन नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में 10 आवेदकों के दस्तावेज आधार मशीन के संचालन हेतु प्राप्त हुए है, जिनकी यूजर आईडी और पासवर्ड बनवाए जाने हेतु उनके दस्तावेज जिलाधिकारी के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में तैयार कर शासन को भेजे जा रहे है, जिसके पश्चात तहसील बालगंगा, कीर्तिनगर, कण्डीसौड, नरेन्द्रनगर, टिहरी, नैनबाग, घनसाली, जाखणीधार, देवप्रयाग और विकासखंड भिलंगना में ऑपरेटर की यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होते ही संचालित की जायेगी | इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक, जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल से संपर्क कर सकते।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...