Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी: चानी तिसरियाड़ा-विनयखाल मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए लोनिवि को ज्ञापन, कार्रवाई ना होने पर एक महीने बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी।

19-02-2024 09:41 PM
पंकज भट्ट, घनसाली:- 
टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित चानी तिसरियाड़ा-विनयखाल मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए ग्रामीण वर्षों से संघर्षरत वहीं वर्षो से मांगा कर रहे ग्रामीणों की आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण सोमवार को इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के माध्यम से अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त जोशी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल को ज्ञापन सौंपकर एक महा का अल्टिमेटम दिया है। 

इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र जोशी ने बताया कि घनसाली बूढ़ा केदार मोटर मार्ग से चानी गांव के लिए विभाग द्वारा आधी अधूरी सड़क वर्षों पहले बनाई गई है जबकि इस मोटर मार्ग को चानी तिसरियाड़ा होते हुए विनयखाल तक जुड़ना था लेकिन दो दशक से अधिक समय गुजरने के बाद भी सरकारें और विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। जिस कारण इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच को आगे आना पड़ा ।

आपको बताते चलें भिलंगना ब्लॉक को उत्तराखंड आंदोलनकारियों का ब्लॉक भी कहा जाता है अखोड़ी के बाद चानी और तिसरियाडा गांव उत्तरखंडा राज्य आन्दोलन के मुख्य गांव रहे जो कि सड़क से आपस मे नहीं जुड़ पाए। चानी गांव क्षेत्र की आराध्य देवी ज्वालमुखी, के गांव से देव यात्रा शुरु हो कर तिसरियाड़ा भण्डार पहुंच कर विनयखाल ज्वालामुखी मंदिर तक जाति है। क्षेत्र का एक मात्र इंटरमीडिएट कॉलेज और संस्कृति महाविद्यालय के आलावा एक मात्र असपताल भी है। जहां दिन-रात मरीज को आने-जाने में पैदल चलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता। विनयखाल बाजार दोनों गांव का प्रमुख बाजार भी है जिस पर ग्रामीण रोजमर्रा के आवश्यक सामग्री हेतु निर्भर है किंतु सड़क न बनने के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही यदि यह मार्ग बन जाता है तो ज्वालामुखी मंदिर के साथ-साथ बासर पट्टी से भगवान बूढ़ा केदार और गुरु कैलापीर मंदिर की यात्रा करनी भी आसान हो जाएगी।
 वहीं मंच के अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी ने अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल के समक्ष विकास खंड भिलंगना के भाटगांव से कोपड़धार में वाडिया इंस्टीट्यूट के भू वैज्ञानिकों एवं पशुपालन विभाग के भेड़ एवं प्रजनन केंद्र तक मोटर निर्माण की भी मांग की और उनके वाहनों की सुरक्षा के लिए भाटगांव मोटर मार्ग से कोपड़धार तक मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की, उन्होंने कहा कि भू वैज्ञानिकों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों , पशु चिकित्सा अधिकारी सहित उनके सहकर्मियों को  सात सौ मीटर दूर छोड़कर घन्ने जंगलों से पैदल किसी तरह अपने ऑफिस जाना पड़ता है जबकि घन्ना जंगल होने की वजह से कई बार रात्रि के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण इस मोटर मार्ग के निर्माण की नितांत आवश्यकता है ।
वहीं लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वसन देते हुए कहा कि उक्त मोटर मार्ग के निर्माण में विभाग की ओर से कोई विलंब नहीं है, विनयखाल तक मोटर मार्ग शीघ्र जोड़ जाएगा, व शर्तें कि निर्माण कार्य में ग्रामीण अवरोध पैदा न करें, वही उन्होंने भाटगांव से कोपड़धार मोटर मार्ग को लेकर कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। 
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में सलाहकार सूर्य प्रकाश सेमवाल, विनोद लाल शाह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान।
Ghansali: राजपाल पंवार को चौथी बार मिली सोशल मीडिया संयोजक की कमान। 19-05-2025 03:20 PM

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...