Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी;- सांस्कृतिक आदान प्रदान व श्रीमदभागवत गीता एवं प्रबंधन की अवधारणा पर व्याख्यान का आयोजन।

11-01-2024 03:20 PM

प्रतापनगर, टिहरी:-

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में गुरुवार को सांस्कृतिक–आदान प्रदान (समझौता ज्ञापन) के तहत फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर,लंबगांव एवम चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय, छपरौली, बागपत के तहत श्रीमदभागवत गीता एवं प्रबंधन की अवधारणा’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया .

इस व्याखान माला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर.प्रतीत दहिया एवं फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर.डॉक्टर एस.के पांडे रहे.

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर.योगेश कुमार शर्मा द्वारा प्रतीत जी के स्वागत द्वारा किया गया। अपने वक्तव्य में प्रोफेसर.प्रतीत ने श्रीमद भागवत गीता में प्रबंधन के तत्वों पर प्रकाश डाला. उनका मानना था गीता भारत को समझने का आधार है ।

व्याख्यान के दूसरे वक्ता डॉक्टर.पांडे ने महाभारत में प्रबंधन की अवधारणा को सारगर्भित तरीके से विश्लेषित किया.

इस दौरान महाविद्यालय के छात्र संध्या, सारिका, शिवानी, ममता, अंजली, करिश्मा, शीतल एवम प्राध्यापक गण डॉक्टर.भरत सिंह चुफाल, डॉक्टर.शुभम उनियाल, श्रीमती प्रियंका डिमरी, श्रीमती मायनी चौधरी, डॉक्टर.भरत राणा, अनुजा रावत, डॉक्टर.अब्दुल वहाब, अजीत राणा, डॉक्टर.विजय राणा, अनुकृति बडोला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम समन्वय डॉक्टर.विपिन कुमार शर्मा और बलबीर चौहान व रविन्द्र लाल शाह ने किया। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...