ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
प्रतापनगर, टिहरी:-
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में गुरुवार को सांस्कृतिक–आदान प्रदान (समझौता ज्ञापन) के तहत फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर,लंबगांव एवम चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय, छपरौली, बागपत के तहत श्रीमदभागवत गीता एवं प्रबंधन की अवधारणा’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया .
इस व्याखान माला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर.प्रतीत दहिया एवं फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर.डॉक्टर एस.के पांडे रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर.योगेश कुमार शर्मा द्वारा प्रतीत जी के स्वागत द्वारा किया गया। अपने वक्तव्य में प्रोफेसर.प्रतीत ने श्रीमद भागवत गीता में प्रबंधन के तत्वों पर प्रकाश डाला. उनका मानना था गीता भारत को समझने का आधार है ।
व्याख्यान के दूसरे वक्ता डॉक्टर.पांडे ने महाभारत में प्रबंधन की अवधारणा को सारगर्भित तरीके से विश्लेषित किया.
इस दौरान महाविद्यालय के छात्र संध्या, सारिका, शिवानी, ममता, अंजली, करिश्मा, शीतल एवम प्राध्यापक गण डॉक्टर.भरत सिंह चुफाल, डॉक्टर.शुभम उनियाल, श्रीमती प्रियंका डिमरी, श्रीमती मायनी चौधरी, डॉक्टर.भरत राणा, अनुजा रावत, डॉक्टर.अब्दुल वहाब, अजीत राणा, डॉक्टर.विजय राणा, अनुकृति बडोला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम समन्वय डॉक्टर.विपिन कुमार शर्मा और बलबीर चौहान व रविन्द्र लाल शाह ने किया।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...