ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट -नवीन नेगी चमोली: थराली-उत्तराखंड चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, तेज़ बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो गई , जिससे आम जन...



घनसाली
एक तरफ आज उत्तराखंड में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का दिन था वहीं अप्रैल के महीने होने वाली आंध तूफान भी किसी से छुपा नहीं है। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक में शुक्रवार देर शाम को हुई भयंकर आंधी तूफान के चलते विद्युत व्यवस्था ठप हो गई थी जिसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि पिपल डाली के समीप आंधी तूफान के चलते तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही जबकि तेज बारिश और तूफान के बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई । वहीं अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने बताया कि एक तरफ जंगलों में लगी आग के कारण विद्युत लाइनों पर बड़े पेड़ गिर जाते हैं वहीं अप्रैल के महीने में अक्सर आंधी तूफान के चलते विद्युत व्यवस्था ठप हो जाती है जबकि विद्युत विभाग हमेशा 24 घंटे जान जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध रहता है।
वहीं आज लोकसभा चुनाव के दौरान विभाग द्वारा दिनभर विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी गई लेकिन शाम के समय भयंकर आंधी तूफान के चलते पीपलडाली के फॉल्ट आने के कारण 03 घंटे तक विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो गया जिसे लेकर विभाग द्वारा तत्काल सुचारू किया गया।
रिपोर्ट -नवीन नेगी चमोली: थराली-उत्तराखंड चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई, तेज़ बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो गई , जिससे आम जन...