ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


देवप्रयाग विधानसभा के मलेथा क्षेत्र में हमलावर गुलदार ने आज उप प्रभागीय वनाधिकारी और दो वन कर्मियों पर भी हमला कर उन्हे घायल कर डाला जिसे अफरा तफरी का माहौल बन गया, गुलदार खुलेआम घर में घुसने से लेकर आवासीय बस्तियों के इर्द गिर्द दौड़ने लगा और एक के बाद एक हमले करने लगा लेकिन आखिरकार वन विभाग के शिकारी ने गुलदार को मार गिराया रिपोर्ट देखिए।
मलेथा क्षेत्र में हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय जनता में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हमलवार गुलदार मानवीय बस्तियों में आ धमका और एक के बाद एक हमले करने लगा पहले गुलदार यहां एक दुकान में घुसा वन विभाग के कर्मचारी उसे ट्रेंकुलाइज अर्थात बेहोश कर पाती कि इससे पहले गुलदार वहां से भाग गया लेकिन फिर भी गुलदार को खोजने में वन विभाग ने हार न मानी, ड्रोन के जरिए भी गुलदार को ढूंढा गया आक्रमक गुलदार सड़क पर दौड़ने के बाद एक घर के भीतर भी घुस गया और गुलदार को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम पर भी गुलदार ने हमला कर दिया इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी और दो अन्य वन कर्मियों गुलदार के हमले में जख्मी हो गए जिन्हें बेस अस्पताल उपचार के लिए लाया गया लेकिन गुलदार को मार गिराने का संघर्ष जारी रहा।
दूसरी ओर करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद मलेथा में वन विभाग के कर्मचारियों को सफलता हाथ लगी. यहां गुलदार को ड्रोन के माध्यम से जंगल की ओर भगाया गया और फिर वन विभाग द्वारा नियुक्त शिकारी ने गुलदार को शूट कर दिया. जिससे गुलदार की मौके पर मौत हो गई. हमलार गुलदार बीते दिन से आज तक 8 हमले कर चुका था इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भी गुलदार और वन विभाग टीम के बीच हुए संघर्ष को देख रहे थे।
वी ओ एफ–मानव वन्यजीव संघर्ष की इस घटना ये साफ है की इंसानों पर गुलदार का यू हमलावार होना पहाड़ों में जीवनयापन करना एक बड़ी चुनौती बन रहा है।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...