ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

घनसाली:-
पंकज भट्ट - टिहरी वन प्रभाग, नई टिहरी की भिलंगना रेंज द्वारा वनाग्नि सुरक्षा के अन्तर्गत भिलंगना राजि परिसर से होते हुये घनसाली नगर पंचायत क्षेत्र एवं समीपस्थ ग्राम पंचायतों में वनाग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली निकालकर स्थानीय जनता को जागरूक किया गया। उक्त बाईक रैली में आशीष नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी भिलंगना, हरिप्रसाद नौटियाल, उपराजिक, सुरेन्द्र दत्त उनियाल, उपराजिक एवं समस्त वन दरोगा एवं वन आरक्षी तथा फायर वाचर उपस्थित रहें।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी भिलंगना द्वारा नगर पंचायत घनसाली एवं समीपस्थ ग्राम पंचायतों की जनता से अपील की गई कि वर्तमान में तापमान बढने तथा मृदा/घरातल में नमी कम होने के कारण वनाग्नि घटनाओं के होने की प्रबल सम्भावनाएँ होती है। वनाग्नि की घटनाएँ अधिक होने की दशा में वनाग्नि का दुष्प्रभाव प्रकृति के साथ-साथ मानव जीवन पर भी काफी अधिक होता है। वनाग्नि जैव विविधता, छोटे जीव जन्तुओं, पालतु पशुओं एवं पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक होती हैं ऐसी दशा में प्रत्येक जागरूक नागरिक द्वारा वनाग्नि को रोकने एवं नियन्त्रण करने में अपना सहयोग वन विभाग को प्रदान करने की अपील की गई.।साथ ही वनों में आग लगाने वाले व्यक्तियों / शरारती तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही से भी अवगत कराया गया।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...