ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
घनसाली:-
पंकज भट्ट - टिहरी वन प्रभाग, नई टिहरी की भिलंगना रेंज द्वारा वनाग्नि सुरक्षा के अन्तर्गत भिलंगना राजि परिसर से होते हुये घनसाली नगर पंचायत क्षेत्र एवं समीपस्थ ग्राम पंचायतों में वनाग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता हेतु बाईक रैली निकालकर स्थानीय जनता को जागरूक किया गया। उक्त बाईक रैली में आशीष नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी भिलंगना, हरिप्रसाद नौटियाल, उपराजिक, सुरेन्द्र दत्त उनियाल, उपराजिक एवं समस्त वन दरोगा एवं वन आरक्षी तथा फायर वाचर उपस्थित रहें।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी भिलंगना द्वारा नगर पंचायत घनसाली एवं समीपस्थ ग्राम पंचायतों की जनता से अपील की गई कि वर्तमान में तापमान बढने तथा मृदा/घरातल में नमी कम होने के कारण वनाग्नि घटनाओं के होने की प्रबल सम्भावनाएँ होती है। वनाग्नि की घटनाएँ अधिक होने की दशा में वनाग्नि का दुष्प्रभाव प्रकृति के साथ-साथ मानव जीवन पर भी काफी अधिक होता है। वनाग्नि जैव विविधता, छोटे जीव जन्तुओं, पालतु पशुओं एवं पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक होती हैं ऐसी दशा में प्रत्येक जागरूक नागरिक द्वारा वनाग्नि को रोकने एवं नियन्त्रण करने में अपना सहयोग वन विभाग को प्रदान करने की अपील की गई.।साथ ही वनों में आग लगाने वाले व्यक्तियों / शरारती तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही से भी अवगत कराया गया।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...