ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...


उत्तरकाशी:-
सप्त दिवसीय एतिहासिक एवं पारम्परिक माघ मेला उत्तरकाशी में मकर संक्रांति के दिन विधि विधान एवं मन्त्रोंचार के साथ भगवान कन्डार देवता और हरी महाराज की डोली द्वारा माघ मेला का उद्घाटन किया जाता है जिसमे दूर दराज गाँव से भी देव डोलिया और पांच पांडव देवता भी पवित्र गंगा नदी में डूबकी लगाकार तत्पश्चात भगवान काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने गन्तव्य की ओर लौट जाते है इस मेले में दूर दराज से व्यापारी भाई भी अपने व्यापार हेतू स्टाल लगाया जाता है जिससे स्थानीय लोग अपनी खरीददारि कर सके मनोरंजन हेतू चरखी झूला, मौत का कुंवा, ट्रेन, डायनासोर, सर्कस डिस्को डांसर और साथ ही साथ स्कूली एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति भी प्रस्तुत की जाती है माघ मेला जिसको स्थानीय भाषा में बाडाहाट का थौल्लू भी कहा जाता है में बहुत ही रौनक रहती है सभी उत्तरकाशी वालो को इस मेले का बेशबरि से इन्तजार रहता है।
घनसाली, टिहरी:- तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है। मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि ...