Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: छात्र छात्राओं को दी प्राइम-मिनिस्टर इंटर्नशिप योजना की जानकारी।

09-03-2025 12:46 PM

बड़कोट उत्तरकाशी, संजय रतूड़ी- राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) में प्राइम-मिनिस्टर इंटर्नशिप योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई | कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ० प्रश्ना मिश्रा ने, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने लैंगिक असमानता और उसका समस्त समाज पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया | उन्होंने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की जरूरत को प्रभावशाली तरीके से रेखांकित करते हुए प्राचीन काल से आधुनिक काल तक पुरुषों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों पर भी चर्चा की |


पीएम इंटर्नशिप योजना के नोडल श्री आशीष नौटियाल (अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी) ने बताया कि भारत एक युवाओं का देश हैजिसकी जनसंख्या की औसत आयु 29 वर्ष है| भारत के पास अभी जनसांख्यिकी लाभांश(कुल जनसंख्या का अधिकत्तर भाग 15 से 65 आयु का है) | लाभांश का लाभ उठाने हेतु युवाओं को कौशल का विकास , उपस्किलिंग , रिस्किलिंग किया जाना अति महत्वपूर्ण है| जिससे देश के युवा को मानव संसाधन में बदला जा सके अन्यथा हमारा जनसांख्यिकी लाभांश जनसांख्यिकी आपदा (demographic disaster)भी बन सकता है | जिसका परिणाम युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, मानसिक अवसाद , आतंकी और माववादी 

गतिविधियों में संलिप्तता बड़ा सकता है और दीर्घकाल में देश को राजनीतिक अस्थिरता के ओर ले जा सकता है ।

विषय विशेषज्ञ के रूप में ज्योत सिंह रवलंटा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बड़कोट से अनुदेशक श्री रविंद्र सिंह चौहान तथा श्री संदीप सिंह भंडारी ने प्रतिभाग किया | उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं कोकई मल्टीनेशनल कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा | इसमें लाभार्थियों को ₹5000 का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा | राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप योजना का मुख्य लक्ष्य युवाओं को उद्योगों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है | इसमें युवाओं को उद्योगों के अनुरूप कौशल प्रदान किया जाएगा | हमारे परंपरागत शिक्षा प्रणाली में मौजूद कौशल संबंधी गैप को इन योजनाओं द्वारा कम करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं को परंपरागत ज्ञान के साथ रोजगार परक कौशल नियोजित शिक्षा का भी लाभ मिल सके |

विषय विशेषज्ञों ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और बताया कि रोजगार के योग्य बनना और सही अवसरों की पहचान करना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है |

अंत में प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार ने विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्र-छात्राओं को प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप योजना, राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता की प्रासंगिकता के बारे में बताया | इस कार्यक्रम में डॉ० अंजू भट्ट, डॉ० रश्मि उनियाल, डॉ० पूजा, डॉ० लीलावती नित्वाल, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे |


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...