Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: राउमावि भड़कोट में कैरियर काउंसिल का आयोजन, क्षेपंस दीपक नौटियाल ने की शिरकत।

02-05-2024 07:45 PM

उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भड़कोट में कैरियर काउंसलिंग एवं एडोलसेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा जिला संयोजक आईटी हेड उत्तरकाशी दीपक नौटियाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की वहीं उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम पर समस्त विद्यालय परिवार को एवं प्रदेश सूचि में स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के छात्र संदीप सिंह बिष्ट को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह निश्चित ही विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित तमाम शिक्षकगण वा छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत का फल है, पर्याप्त संसाधन न होने के बाद भी विकट परिस्थितियों में भी यह परिणाम यह दर्शाता है कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती बल्कि उसके लिए किए गए प्रयास किस सिद्दत से किए गए हैं इस पर निर्भर करता है। जिसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार की पूरी टीम को बधाई दी ।

इस दौरान भड़कोट के प्रधान तेग सिं, जिला अध्यक्ष प्रधान मंत्री जन कल्याण कारी योजना नितिन नौटियाल, डॉक्टर हिमांशी कौशिक, डॉक्टर उमेश गैरोला ने छात्र छात्राओं के साथ अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश भट्ट, राजदीप पंवार, वी पी सिंह बिष्ट, वीरेंद्र पाल शाह, महावीर नौटियाल, जगपाल सिंह गुसाईं, विलोचन नौटियाल और समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं मौजूद रहे, वहीं कार्यक्रम का संचालन दशरथ प्रसाद नौटियाल ने किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri Garhwal: केंद्र और  राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी - गणेश जोशी।
Tehri Garhwal: केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी - गणेश जोशी। 15-06-2024 04:11 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट - प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर कैबिन...