Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

खटीमा गोली कांड की 29वीं बरसी, शहीदों के सपनों के उत्तराखंड का आज भी है इंतजार।

01-09-2023 01:33 PM

विनोद शाह की वाल ‌से:- 

  एक सितंबर 1994 को उत्तराखण्ड राज्य की मांग को लेकर खटीमा की सड़कों पर उतरे हजारों आंदोलनकारियों पर बरसी गोलियों को 28 बरस हो गए हैं. पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर खटीमा गोलीकांड में 7 आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी. इतने त्याग के बावजूद जो उत्तराखंड मिला क्या वह शहीदों के सपनों का उत्तराखंड है?

1 सितम्बर 1994 को हजारों की संख्या में स्थानीय लोग राज्य की मांग के लिए सड़कों पर उतरें थे. जिसमें महिलाएं अपने बच्चों तक को लेकर सड़कों पर उतर आयी थीं. खटीमा गोलीकांड की आग खटीमा से लेकर मसूरी और मुजफ्फनगर तक फैल गई थी।

    खटीमा गोलीकांड में सात लोंगों को अपनी जान गवानी पड़ी. वही 165 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. उसके बावजूद उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारीयों का सपना पुरा होता नहीं दिख रहा।

    महिलाओं पर पुलिस ने अत्याचार किये, उसके बावजूद महिलाएं आज भी राज्य में अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही हैं. जबकि युवाओं का मानना हैं कि जिस मक़सद से उत्तराखण्ड राज्य बना था, वो पूरा होता नहीं दिख रहा है।

    उतराखंड राज्य को बने भले ही 22 साल हो गए लेकिन शहीदों के सपनों का इंतजार आज भी है।


ताजा खबरें (Latest News)

एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी
एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी 06-11-2025 09:06 AM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):बुधवार को भिलंगना ब्लॉक के एसएसबी (सीमांत सुरक्षा बल) युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की एक आपातकालीन बैठक घनसाली के गैस गोदाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी गुरिल्ला संगठन क...