Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

21 वां राज्य स्थापना दिवस जिला मुख्यालय सहित तहसील व विकासखण्ड मुख्यालयों पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

01-06-2022 03:36 AM

टिहरी: 

21 वां राज्य स्थापना दिवस जिला मुख्यालय सहित तहसील व विकासखण्ड मुख्यालयों पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर अथितियों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया गया जबकि शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

    राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौरीडी में किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित में कार्यक्रम में जनपद के प्रभरी/ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य रूप में शिरकत की करते हुए सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ व विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। उत्तराखण्ड राज्य शहीद आंदोलनकारियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने 76 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

    इस अवसर पर प्रभरी मंत्री ने उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास रहित संकल्प नए इरादे युवा सरकार विकास पुस्तिका का विमोचन किया। वहीं पठन-पाठन व नवाचार में उत्कष्ट कार्य करने वाले 19 शिक्षकों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। विगत 20 सितम्बर को टिहरी झील में तैराकी कर झील पर करने वाले मोटणा गांव के त्रिलोक सिंह रावत, ऋषभ रावत व पारस रावत को प्रभरी मंत्री ने ट्रॉफी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत प्रतापनगर के रामचंद्र सिंह बिष्ट को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा सहायतित तीन करोड़ की धनराशि का चेक प्रभरी मंत्री द्वारा भेंट किया गया। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान नई टिहरी जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक का सौंदर्य करण, शहीद राज्य आंदोलनकारी स्मारक के नव निर्माण किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भामा शाह वाटिका निर्माण हेतु उद्योग व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल को वन विभाग द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने उत्तराखंड राज्य शहीद आंदोलनकारियों को याद करते हुए कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनका सपना पूरा होगा। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि तब तक बनी रहेगी जब तक यहाँ के लोगो मे देवगुण विधमान रहेंगे। कहा कि उत्तराखंड की तकदीर बाबू की नौकरी और होटलों में काम करने से नहीं बल्की खेत-खलयनो से बदलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदाओं के दौरान जीवन और मृत्यु की लड़ाई में यहाँ के लोगो ने मजबूती से खड़े होकर जीत हासिल की है। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। 

    कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नई टिहरी सहित सभी संबंधित अधिकारियों की सराहना की। राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर टिहरी झील मैं झांकी, रंगोली, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग,सलिंग जुमारिंग का आयोजन किया गया तथा वोटिंग में जाने वाली महिलाओं हेतु टिकटों में 50% की छूट दी गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीएफओ कोको रोसे, राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, दर्जाधारी मंत्री अतर सिंह तोमर, नगर पालिकाध्यक्ष टिहरी सीमा कृशाली, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी राकेश राणा, खेम सिंह चौहान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गोविंद बिष्ट, देवेंद्र दुमोग, शशिभूषण भट्ट, अतर सिंह तोमर, बच्चन सिंह नेगी, उमेश चरण गुसाईं, जगत तोपवाल, डॉ प्रमोद उनियाल, भगवती प्रसाद कोठारी, उर्मिला महर सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी अधिकारी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...