Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चारधाम यात्रा पुनः शुरू होते ही चमियाला बाजार में जाम से रुकी रफ्तार, यात्रियों व स्थानीय लोगों को हुई भारी परेशानी।

08-10-2025 09:20 AM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- 

   चारधाम यात्रा पुनः प्रारंभ होते ही लम्बगांव-तिलवाडा मार्ग पर स्थित चमियाला बाजार में बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक लंबा जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों, स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह से ही यात्रियों के वाहनों, ट्रकों व स्थानीय यातायात के एक साथ आने से मुख्य बाजार क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ गया। संकरी सड़क और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति कई घंटे तक बनी रही। स्थानीय पुलिस और यातायात कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद यातायात को सामान्य किया।


लंबे जाम के कारण कई यात्री चारधाम के लिए निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने भी जाम के कारण व्यापार प्रभावित होने की बात कही।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चमियाला बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, पार्किंग स्थल विकसित करने और यात्रा सीजन में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता है, ताकि हर वर्ष जाम की समस्या से राहत मिल सके।

स्थानीय निवासी मुकेश पंवार, हरीश रावत, लखन सिंह का कहना कि चमियाला बाजार का जाम कोई नई बात नहीं है यहां आए दिन जाम से लोगों को घंटों रुकना पड़ता है  यात्रा सीजन हो य शादी विवाह में यही हाल होता है। बाजार क्षेत्र में सड़क बेहद संकरी है वहीं अतिक्रमण पर प्रशासन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है और बाहर से आने वाले वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। प्रशासन को स्थायी समाधान निकालना चाहिए।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि यात्रा सीजन में यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, और भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई जा रही हैं ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...