ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी / घनसाली।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के निर्देशन में थाना घनसाली पुलिस द्वारा शनिवार 04 अक्टूबर 2025 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिन्सवाड़, घनसा...





टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर रहा था। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार बताए जा रहे हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में साइबर सेल टिहरी गढ़वाल और थाना मुनि की रेती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम ने तपोवन के ग्रीन गंगा अपार्टमेंट में छापा मारकर तीन साइबर ठगों को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अवि तनेजा उर्फ अर्जुन निवासी यमुनानगर (हरियाणा), नितीश सिंह निवासी सहारनपुर (उ.प्र.) और विजय निवासी यमुनानगर (हरियाणा) हैं। ये आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर सस्ते दामों में आईफोन बेचने का विज्ञापन डालते थे और लोगों से एडवांस रकम लेकर गायब हो जाते थे।
टीम ने मौके से 9 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 6 बैंक पासबुक, 7 एटीएम कार्ड, कई प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड और एक स्कूटी (ठगी की रकम से खरीदी गई) बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह ने देश के विभिन्न राज्यों में 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है, जिसमें दक्षिण भारत के कई राज्यों के पीड़ित शामिल हैं। दिल्ली साइबर थाने में भी इनके खिलाफ 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
आरोपियों पर धारा 318(4) BNS और 66D IT Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऑनलाइन सस्ते दामों में मिलने वाले आईफोन या अन्य वस्तुओं के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
नई टिहरी / घनसाली।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के निर्देशन में थाना घनसाली पुलिस द्वारा शनिवार 04 अक्टूबर 2025 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिन्सवाड़, घनसा...