ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को घनसाली नगर में बाल्मीकि समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे पारंपर...





घनसाली, टिहरी गढ़वाल
भिलंगना ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन (MVDA) द्वारा मैनकाइंड फार्मा के वित्तीय सहयोग और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के चिकित्सा सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर रविवार और सोमवार को भिलंग पट्टी के मेंडु, भल्ड गांव, कण्डार गांव मल्ला और त्रिकोट गांव में आयोजित हुआ।
इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य उन ग्रामीण इलाकों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना था, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति पर्याप्त रूप से जागरूक नहीं हैं।
शिविर में गांववासियों को नि:शुल्क परामर्श, दवाइयां और प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं दी गईं। बीपी, शुगर, आंखों की जांच, और सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया गया।
शिविर में ग्रामीणों में प्रमुख रूप से घुटनों और जोड़ों का दर्द, बुखार, खांसी-जुकाम, पेट दर्द, दस्त, उच्च रक्तचाप, कमजोरी, डायरिया तथा आंखों से जुड़ी समस्याएं पाई गईं।
शिविर में कुल 416 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जांच के बाद जिन लोगों में गंभीर लक्षण पाए गए, उन्हें ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के माध्यम से आगे की रेफरल सेवाओं से जोड़ा जाएगा।
‘प्रॉस्पर हेल्थ प्रोजेक्ट’ के प्रतिनिधि अजय रमोला ने बताया कि संस्था का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण, स्वच्छता और कृषि के प्रति जागरूकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि हर क्लस्टर में नियुक्त स्वास्थ्य सखी गांव-स्तर पर बीमारियों की पहचान कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और डॉक्टरों के साथ समन्वय स्थापित करती हैं।
ज्ञात हो कि पिछले स्वास्थ्य शिविर के बाद तीन ग्रामीणों की आंखों की सर्जरी कराई गई थी, जिससे उन्हें राहत मिली।
इस शिविर में ग्राम प्रधानों, विद्यालय के शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ANM/आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य सामुदायिक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की और MVDA की इस पहल की सराहना की, जो स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
माउंट वैली के संस्थापक नवप्रभात नेगी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा, पोषण जागरूकता, स्वच्छता और सतत कृषि विकास के माध्यम से संपूर्ण ग्राम विकास सुनिश्चित करना।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को घनसाली नगर में बाल्मीकि समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे पारंपर...