Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

वाल्मीकि जयंती पर घनसाली में निकली भव्य शोभायात्रा।

07-10-2025 10:22 AM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):

महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को घनसाली नगर में बाल्मीकि समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया, वहीं "जय महर्षि वाल्मीकि" के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।

शोभायात्रा का शुभारंभ नगर स्थित वाल्मीकि मंदिर से हुआ, जो मुख्य बाजार, बस अड्डा, हनुमान मंदिर परिसर होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भक्ति संगीत और वाल्मीकि भजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा। युवाओं ने डीजे की धुनों पर झूमकर जयंती का उल्लास मनाया।

कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रबुद्धजनों ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने रामायण जैसी महान कृति के माध्यम से मानवता, सत्य और धर्म का संदेश दिया। उनके विचार आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, वाल्मीकि मंदिर समिति के अध्यक्ष विशम्बर, विनोद लाल शाह, रोहित, विनीत कुमार, अरविंद कुमार, अरुण, सोहन कुमार, मुलायम, नवनीत, अंकित, लोकेंद्र दत्त जोशी, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, केशर सिंह, बेलीराम कंसवाल, सुनीता रावत, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, बॉवी श्रीवाल आदि सहित अन्य तमाम सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...