Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चीला वाहन दुर्घटना- आज SDRF ने अत्याधुनिक खोजी उपकरणों से की सर्चिंग।

09-01-2024 08:13 PM

ऋषिकेश:- 

    चीला रेंज में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मृत्यु हो गयी थी. जबकि महिला अधिकारी, वन्य जीव प्रतिपालक (SDO) चीला, आलोकी का  कुछ पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश में SDRF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    श्री मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में आज जहां एक ओर SDRF द्वारा  अत्याधुनिक खोजी उपकरण जैसे सोनार एवम अंडरवाटर ड्रोन के माध्यम से  गहन सर्चिंग की गयी। वहीं दूसरी ओर SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए नहर के तल तक  गहराइयों में खोजबीन जारी रखी।

    आज  चीला शक्ति नहर का पानी भी रोक दिया गया , जिसके उपरांत राफ्ट, मोटर बोट इत्यादि की सहायता से भी निरन्तर नहर में सर्च किया गया परन्तु दिन ढलने तक भी लापता महिला अधिकारी का कोई पता नही लग पाया। रात्रि में बढ़ते अंधकार  व कोहरे के कारण आज के सर्च ऑपरेशन को विराम दिया गया है। कल पुनः SDRF टीम द्वारा गहनता से सर्चिंग की जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरुकता रैली, चारधाम यात्रियों से भी की स्वच्छता की अपील
Uttarakashi: स्वच्छता को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरुकता रैली, चारधाम यात्रियों से भी की स्वच्छता की अपील 09-05-2025 04:27 PM

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक...