Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सीएम धामी ने ली सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

03-10-2025 06:00 PM


नई टिहरी/ देहरादून

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही समाधान का असली मानक होगी।

सीएम धामी ने विश्वविद्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित करने और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने, लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर निपटारा करने, तथा जिलाधिकारियों को नियमित जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी तय किया कि सभी विभागों को हर माह की 5 तारीख तक सीएम कार्यालय में शिकायतों की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

बैठक के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जिले में 98 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया गया है, जिसमें विशेष रूप से अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद की सराहना की गई। साथ ही, बैठक में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की मार्कशीट संबंधी शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ. श्याम विजय सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सस्ते आईफोन बेचकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार।
टिहरी पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सस्ते आईफोन बेचकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार। 04-10-2025 10:26 PM

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़...