ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़...





नई टिहरी।
जाखणीधार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अन्द्रेठी में वन विभाग टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी की ओर से वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ईशाक अहमद ने की, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर धारकोट डैम रेंज टिपरी के अंतर्गत चन्द्रभागा उत्तरी बीट से वन बीट अधिकारी गम्भीर सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों को वन्य जीव संरक्षण से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन्य जीव हमारे पर्यावरणीय संतुलन का अभिन्न हिस्सा हैं और इनके संरक्षण से ही प्राकृतिक संतुलन बना रह सकता है।
श्री बिष्ट ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जंगलों में अवैध शिकार, पेड़ों की कटाई और वन्य जीवों के प्रति हिंसा जैसी गतिविधियों से दूर रहें तथा आसपास के इलाकों में यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा संभव है।
ग्राम प्रधान ईशाक अहमद ने भी वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांव में पर्यावरण और संरक्षण के प्रति चेतना बढ़ती है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी अपने विचार रखे और वन संरक्षण के कार्यों में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।
टिहरी गढ़वाल:- टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़...