ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़...





नई टिहरी / घनसाली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के निर्देशन में थाना घनसाली पुलिस द्वारा शनिवार 04 अक्टूबर 2025 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिन्सवाड़, घनसाली में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 85 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की। पुलिस टीम ने प्रतिभागियों को विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
1. यातायात नियमों का पालन:
छात्रों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव एवं मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने संबंधी जागरूक किया गया।
2. नशा उन्मूलन:
नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
3. साइबर अपराध से बचाव:
सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी दी गई। फर्जी वीडियो कॉल, साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए गए। छात्रों को किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई।
4. महिला सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम:
महिला उत्पीड़न की शिकायत हेतु 1090 (महिला हेल्पलाइन) और 112 (आपातकालीन नंबर) की जानकारी दी गई। साथ ही थाना घनसाली में स्थापित महिला एवं शिशु सहायता पटल और नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से सीधे संपर्क करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
5. बाल सुरक्षा एवं अपराध:
बच्चों के प्रति अपराध की स्थिति में 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) नंबर की जानकारी दी गई।
साथ ही छात्रों को गुड टच और बैड टच की अवधारणा समझाकर आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस टीम ने छात्रों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में भी बताया और बताया कि इसके माध्यम से आमजन आसानी से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रविन्द्र डोभाल, हेड कांस्टेबल भास्कर नेगी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।
थाना घनसाली पुलिस के इस जनजागरूकता अभियान की विद्यालय प्रबंधन और छात्रों ने सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
टिहरी गढ़वाल:- टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़...