Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक शक्तिलाल शाह ने मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर घनसाली आपदा कार्यों में तेजी की मांग की।

04-10-2025 03:52 PM

घनसाली:- 

   घनसाली विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष मानसून ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हुई बारिश और भूस्खलन से सड़कों, पुलों, सिंचाई नालों और खेतों को गहरी क्षति पहुंची है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन्हीं आपदा जनित परिस्थितियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। विधायक शाह ने मंत्री को घनसाली क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि कई सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। साथ ही, सिंचाई नालों और तटबंधों को हुए नुकसान के कारण किसानों की फसलों पर भी संकट मंडरा रहा है।

विधायक ने मंत्री महाराज से आग्रह किया कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, तटबंधों और सिंचाई योजनाओं की मरम्मत कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों और आपदा प्रभावित विकास योजनाओं के लिए विशेष बजट आवंटित किया जाना आवश्यक है। वहीं विधायक शाह ने बछड़ गांव के ग्रामीणों को खुशखबरी देते हुए कहा कि  एक सप्ताह के भीतर लस्यालगांव-बछड़ गांव मोटर मार्ग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश रतूड़ी, विक्रम असवाल सहित कई कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंत्री से क्षेत्र में जल्द राहत कार्यों को गति देने की अपील की।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सस्ते आईफोन बेचकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार।
टिहरी पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सस्ते आईफोन बेचकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार। 04-10-2025 10:26 PM

टिहरी गढ़वाल:- टिहरी पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर देशभर में करोड़...