Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

देहरादून से घनसाली जा रही अल्टो कार सुबह-सुबह नरेंद्रनगर के पास खाई में गिरी।

25-08-2022 07:51 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

    देहरादून से घनसाली जा रही अल्टो कार सुबह नरेंद्र नगर के किनवाणी पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:00 बजे प्रातः एक अल्टो कार जो कि देहरादून से घनसाली जा रही थी जिसमें 4 लोग सवार थे कार संख्या UK09TA1027 अनियंत्रित होकर नरेंद्रनगर बाईपास रोड किनवाणी के समीप 10 से 15 मीटर खाई में जा गिरी नरेंद्रनगर के कुछ स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकले थे जिन्होंने देखा किनवाणी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा कार में बैठे चारों लोगों को राजकीय सुमन चिकित्सालय नरेन्द्रनगर हॉस्पिटल पहुंचाया गया नरेंद्रनगर हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार घायल हुए व्यक्तियों के नाम और पते इस प्रकार है: 

  चन्द्रशेखर पुत्र उदय सिंह उम्र 40 वर्ष, दिलबर सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 56 वर्ष, अर्जुन रावत पुत्र धर्म सिंह रावत उम्र 35 वर्ष, विजयपाल पवार पुत्र सूरत सिंह पवार उम्र 33 वर्ष । जिसमें 3 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है और दिलबर सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 56 वर्ष को रीड की हड्डी पर चोट आने से एम्स रेफर किया गया है चारों व्यक्ति ग्राम धार गांव पोस्ट ओडाधार थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी बताए गए हैं ।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...