ताजा खबरें (Latest News)
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...
डा. सुधीर कुमार पांडेय के उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार बनने से ग्रामीणों की उम्मीदें जगीं।
सेमली घनसाली और बेलेश्वर अस्पताल में चिकित्सक न होने से चिकित्सकों की न्युक्ति हेतु नागरिक मंच के आंदोलन को इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच सहित क्षेत्र के तमाम संगठनों का समर्थन।
घनसाली से ––लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट
डा. सुधीर कुमार पांडेय वर्तमान समय में रजिस्ट्रार मेडिकल काउंसिल के पद पर देहरादून में नियुक्त हैं।49 वर्षीय डॉ सुधीर कुमार पांडेय के द्वारा M.B.B.S की पढ़ाई कर क्रिमिया स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी USSR (रसिया) से डिग्री प्राप्त की । और जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सेमली घनसाली मे वर्ष 2000 में संविदा पर पहली नियुक्ति मिली ।और उसके दो वर्ष पश्चात पौड़ी में स्थानांतरण होने के बाद वर्ष 2003 में उत्तराखण्ड सरकार में चिकित्साधिकारी के रूप पुनः पौड़ी जनपद में नियुक्त हुए। पाण्डेय का अन्य राजकीय सेवकों की भांति स्थानांतरण का सिल सिला जारी रहा । और वर्ष 2004 में पुनः राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सेमली घनसाली, जनपद –टिहरी गढ़वाल में नियुक्ति हुए,।
तत्कालीन समय में घनसाली बाजार सहित विकासखंड भिलंगना में हजारों की आबादी के ग्रामीणों की चिकित्सा सेवाएं बहुत कमजोर स्थिति में थी।
यद्यपि आज राज्य बनने के 23 वर्षों के बाद भी विकासखंड भिलंगना की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अत्यंत दयनीय है, जिसे लेकर इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच ने बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के साथ 1 मार्च से होने वाले आंदोलन में समर्थन देने की घोषणा की है। किंतु वर्ष 2004 में डा .सुधीर कुमार पांडेय पुनः घनसाली में नियुक्त होने पर उनके मधुर व्यवहार और संस्कारवान आचरण के कारण दीन दुखियों को सस्ता और सुलभ उपचार मिलने लगा।, जिससे वे दूर दराज के हजारों की जनसंख्या की आबादी में वे बहुत लोकप्रिय हुए। और वर्ष 2008 में जनपद देहरादून तबादला होने से सेमली अस्पताल तब से चिकत्सक विहीन हो रखा है। जबकि मेरे द्वारा कही बार लिखने पर भी एवं जनता के द्वारा जनपद के जिलाधिकारीयों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से बार बार मांग करने पर भी नगर पंचायत घनसाली की हजारों की आवादी क्षेत्र सरकारी चिकत्सा सेवाओं से वंचित है। जबकि नगर पंचायत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड युक्त कर्मचारी सहित आयुष्यमान कार्ड युक्त आम नागरिक सरकार की लोक प्रिय सेवाओं से सरकारी चिकित्सा के लाभ से वंचित हैं । सेमली अस्पताल में इतने वर्षों तक महिला और पुरुष चिकित्सक क्यों नहीं है जो जांच का विषय बनता है।
घनसाली में स्थापति यह राजकीय अस्पताल उत्तर प्रदेश के जमाने से आवासीय भवन निर्मित है। जहां पूर्व में डा नरेंद्र कुमार झा जैसे बहुत प्रतिष्ठित चिकित्सक नियुक्त रहे।
49 वर्षीय डॉ. सुधीर कुमार पांडेय अपने दादा जी श्री स्वर्गवासी वासी अपने माता पिता की भांति अपने देवलोक वासी श्रद्धेय दादा जी रमा शंकर पांडे के परम भक्त हैं। और उनके दिए हुए संस्कारों के अनुसार वे आज भी देहरादून के मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार के पद पर रहते हुए जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यो का संपादन करते हैं।
उत्तर प्रदेश बलिया के नागरा गांव में जन्मे डा. सुधीर पांडेय तीन भाई बहन हैं। जिनमे बड़ा भाई जनपद मऊ उत्तर प्रदेश में चिकित्सक हैं । और जबकि बहन लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहती है।
यह भी प्रसन्नता का विषय है कि डा. सुधीर पांडेय की पुत्री सुनिधि पांडेय मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। और सुनिधि पांडेय ने वार्ता कर अवगत कराया कि वह भी बहुत जल्दी अपने पिता की भांति अच्छे चिकित्सक के रूप में सेवाएं देने के लिए कृत संकल्पित है।
डा. सुधीर कुमार पांडेय को मेडिकल काउंसिल ऑफ रजिस्ट्रार के पद पर सेवारत्त रहते हुए घनसाली क्षेत्र के आम नागरिकों कि चिकित्सा के लिए क्षेत्र में चिकित्सालयों के विकास में काफी उम्मीदें जगीं है, खबर उत्तराखंड की डीजिटल न्यूज पोर्टल परिवार की ओर से डॉ सुधीर पांडे को हार्दिक बढ़ाई एवं शुभकामनाएं।
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...