ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...
नई टिहरी:-
देश के प्रत्येक राज्य की अपनी एक विशेष संस्कृति एवं पहचान है. वहीं उत्तराखंड जहां अपनी विशिष्ट धार्मिक पहचान और पर्यटन के लिए जाना जाता है उतना ही अपनी विशिष्ट संस्कृति व खानपान के लिए भी जाना जाता है, इसलिए अपने स्थानीय खानपान और मोटे अनाजों की पौष्टिकता व उनके औषधीय गुणों से छात्र छात्राओं को परिचित कराने हेतु विभागीय निर्देशानुसार राजकीय इंटर कॉलेज अंजनीसैण में शनिवार को गढभोज दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस बिष्ट और भोजन प्रभारी राकेश भट्ट के निर्देशन में विद्यालय में झंगोरे की खीर, गहत का फांनू , पटुगे , आदि विभिन्न स्थानीय व्यंजन बनवाए गए और उनके बनवाने की विधि से भी भोजन माताओं के सहयोग से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। गढ़ भोज दिवस के इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक एवं विद्यालय के NSS कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि सिंह बिष्ट के कुशल निर्देशन में सीनियर वर्ग के NSS के छात्रों का एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया जिनके द्वारा अंजनीसैंण - दपोली के स्थानीय मार्ग की साफ़ सफाई तथा पेयजल स्रोतों की सफाई का कार्य किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा एक मैजिक शो का आयोजन भी विद्यालय में कर सभी छात्रों का मनोरंजन भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ साथ खेम राज चमोली (प्रवक्ता गणित), एस पी सेमल्टी (प्रवक्ता जीव विज्ञान) , तथा वरिष्ठ अध्यापक राकेश नेगी, एस पी पुरोहित सहित विद्यालय की दोनों भोजन माताएं विमला देवी व मुन्नी देवी उपस्थित रहीं।
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...